/newsnation/media/media_files/2025/10/28/t2oi-century-for-india-against-australia-2025-10-28-20-53-49.jpg)
T2OI Century for India against Australia Photograph: (Social Media)
IND vs AUS T20I Century List: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से हो रही है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने कभी टी20 सीरीज नहीं हारी है. इस बार भी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत अपनी इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगा. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में सिर्फ एक भी भारतीय खिलाड़ी शतक जड़ पाया है. चलिए जानते हैं कि वो कौन है.
ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा है शतक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक सिर्फ 5 शतक लगे हैं. इसमें से 4 शतक ऑस्ट्रेलिया की ओर से लगा है. जबकि भारत की ओर से सिर्फ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल शतक लगाया है. गायकवाड ने साल 2023 में गुवाहटी में खेले गए मैच में 57 गेंदों पर नाबाद 123 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 7 छक्के लगाए हैं. उनके अलावा कोई और भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में शतक नहीं लगा पाया है.
ग्लेन मैक्सवेल 2 बार भारत के खिलाफ टी20I में जड़े हैं शतक
वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से शेन वाटसन ने साल 2016 में सिडनी में भारत के खिलाफ नाबाद 124 रनों की पारी खेली थी. वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 2 बार शतक लगाने का कारनामा किया है. इसके अलावा जो इंग्लिश ने साल 2023 में भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 110 रनों की पारी खेली थी.
टीम इंडिया से बाहर हैं रुतुराज गायकवाड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले रुतुराज गायकवाड लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें ना ही टेस्ट और वनडे के अलावा टी20 में मौका मिल रहा है. साल 2021 में टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2024 में खेला था, तब से वो टीम इंडिया से बाहर हैं.
यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer Injury Update: श्रेयस अय्यर की हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट, इतने दिन बाद अस्पताल से मिल सकती है छुट्टी
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: कैनबरा में भारत ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया को चटाई थी धूल, गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने मचाया था धमाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us