/newsnation/media/media_files/2025/10/30/nasser-hussain-reaction-on-rohit-sharma-become-number-1-odi-ranking-2025-10-30-11-40-57.jpg)
Nasser Hussain reaction on Rohit Sharma become number 1 odi ranking Photograph: (social media)
Nasser Hussain On Rohit Sharma: बुधवार को आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है, जिसमें रोहित शर्मा को बड़ा फायदा हुआ और वह नंबर-1 पर पहुंच गए. हिटमैन अपने वनडे करियर में पहली बार पहले पायदान पर पहुंचे हैं. रोहित की इस बड़ी उपलब्धि पर पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर नासिर हुसैन ने प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हुआ.
रोहित शर्मा को लेकर क्या बोले नासिर हुसैन?
पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर नासिर हुसैन ने रोहित शर्मा के वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बनने को लेकर रिएक्शन दिया है. उन्होंने इस पर खुशी जाहिर की और कहा है कि वह इतने शानदार खिलाड़ी हैं और वह इसे डिजर्व करते हैं.
नासिर हुसैन ने कहा, 'मुझे तो यकीन ही नहीं हुआ, जब मैंने सुना की रोहित वनडे में नंबर वन पर पहुंच गए हैं. मेरा पहला सवाल था क्या वह पहली बार वनडे में नंबर वन रैंकिंग पर पहुंचे हैं? तो किसी ने मुझे बताया, यह उनके करियर में पहली बार है. मेरा मतलब है कि वह यहां हमेशा से यहां पर हैं. उन्होंने वनडे में 3 डबल सेंचुरी लगाई हैं. वह कमाल की बल्लेबाजी करते हैं. उन्हें देखना आनंददायक है. उनके पास सभी शॉट् हैं, आप उन्हें ऊपर पिच कर सकते हैं, आप मैदान के नीचे ड्राइव कर सकते हैं. जब गेंदबाज अपनी लंबाई को पीछे खींचते हैं, तो वह आधुनिक खेल में महान पुलर्स में से एक हैं, वह अब 38 साल के हैं, अभी भी पहले की तरह भूखे हैं.'
रोहित ने नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बनकर रचा इतिहास
बुधवार को आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी की, जिसमें रोहित शर्मा नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा 2 स्थानों की छलांग लगाते हुए टॉप पर पहुंच गए हैं. रोहित की रेटिंग बढ़कर 781 की हो गई है. बता दें कि रोहित शर्मा ने पहली बार आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर कब्जा जमाया है. इसी के साथ रोहित शर्मा ICC वनडे रैकिंग में नंबर-1 बनने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने 38 साल की उम्र में ये कारनामा किया है. इससे पहले कोई भारतीय इस उम्र में ये कमाल नहीं कर पाया था.
ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W: कितने बजे शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच? जानिए कहां देख सकेंगे LIVE
ये भी पढ़ें: धोनी, विराट या रोहित, कौन रहा टीम इंडिया को सबसे ज्यादा मैच जिताने वाला कप्तान?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us