/newsnation/media/media_files/2025/10/29/unique-cricket-record-which-captain-won-the-most-matches-for-team-india-2025-10-29-15-51-39.jpg)
Unique Cricket Record which captain won the most matches for Team India Photograph: (social media)
Unique Cricket Record: भारत में एक से बढ़कर एक कप्तान हुए हैं, जिन्होंने आज इस टीम को इस मुकाम तक पहुंचाया है. ये बात तो सभी जानते हैं कि एमएस धोनी वह कप्तान हैं, जिन्होंने भारत को सबसे ज्यादा (3) ट्रॉफी जिताई है. मगर, क्या आपको ये मालूम है कि वो 5 कप्तान कौन से हैं, जिन्होंने भारतीय टीम को सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच किसने जिताए हैं? अगर नहीं, तो कोई बात नहीं, क्योंकि इस आर्टिकल में आपको उन कप्तानों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने टीम इंडिया को सबसे अधिक इंटरनेशनल मैच जिताए हैं.
महेंद्र सिंह धोनी
भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है. धोनी ने 2007 से 2018 तक तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 332 मुकाबलों में टीम इंडिया की कप्तानी की, जिसमें भारत ने 178 मैच जीते, 120 मैच हारे, 6 मैच टाई रहे और 15 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए.
मोहम्मद अजहरुद्दीन
मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. 1990 से 1999 तक मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 221 मुकाबलों में भारत की कप्तानी की. इस दौरान 104 मैच भारत ने जीते और 90 मैच भारत ने हारे. 2 मैच टाई रहा और 19 मुकाबले ड्रॉ पर रहे. इनका विनिंग प्रतिशत 45.05 रहा.
विराट कोहली
भारत को सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच जिताने वाले कप्तानों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है. कोहली ने 2013 से 2022 तक 135 मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी की, जिसमें 135 मैच भारत ने जीते और 60 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. 3 मैच टाई रहे और 11 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए. उनका विनिंग प्रतिशत 63.38 है.
सौरव गांगुली
भारतीय टीम के जौहरी कहे जाने वाले सौरव गांगुली का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है. गांगुली ने 1999 से 2005 तक 195 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली. दादा की कप्तानी में 97 मैच भारत ने जीते, 78 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. 15 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए.
रोहित शर्मा
भारत को 9 महीने के अंदर 2 आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर है. रोहित ने 2017 से 2025 तक 142 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की, जिसमें 103 मैचों में उन्होंने जीत दिलाई और 33 मैचों में हार मिली. 2 मैच टाई रहे और 3 मैच ड्रॉ रहे, 1 मैच बेनतीजा रहा. हिटमैन का विनिंग प्रतिशत 72.53 रहा.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए हैं 32 T20I मैच, जानिए किसने जीते कितने मुकाबले
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारत की प्लेइंग-11 में हुए 5 बड़े बदलाव
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us