IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए हैं 32 T20I मैच, जानिए किसने जीते कितने मुकाबले

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है, जिसका पहला मैच बुधवार को खेला जाएगा. आइए इससे पहले हेड टू हेड रिकॉर्ड जान लेते हैं.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है, जिसका पहला मैच बुधवार को खेला जाएगा. आइए इससे पहले हेड टू हेड रिकॉर्ड जान लेते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs AUS Head to head record in t20i team india have advantage

IND vs AUS Head to head record in t20i team india have advantage Photograph: (social media)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मैच 29 अक्टूबर, बुधवार से खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने खूब प्रैक्टिस की है और अब देखने वाली बात होगी, कौन सी टीम जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करती है. तो आइए इससे पहले आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं, जिससे आप अंदाजा लगा सकेंगे की इस मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा.

Advertisment

भारत और ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 32 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैच खेले हैं और भारत ने 20 मुकाबले जीते हैं. ऐसे में भारत का विनिंग प्रतिशत 64.51 है और ऑस्ट्रेलिया का विनिंग प्रतिशत भारत से लगभग आधा 35.48 है, जो इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है.

कैनबरा में पिछला मैच जीता था भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 आई मैच कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया ने सिर्फ एक मैच खेला है और उसमें जीत दर्ज की है. यह मैच साल 2020 में खेला गया था. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 161 रन बनाए थे. इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर्स में 150 रन ही बना सकी थी और भारतीय टीम ने 11 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया था. टीम इंडिया के लिए स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट चटकाए थे. 

ऑस्ट्रेलिया में कमाल के हैं भारत के आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम अब तक एक भी टी-20 सीरीज नहीं हारी है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया में भारत के टी-20 रिकॉर्ड की बात करें, तो अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 7 मैचों में जीत हासिल किया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया को 4 मैचों में जीत मिली है. जबकि एक मुकाबला रद्द रहा है. 

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने 29 T20I मैचों में की है टीम इंडिया की कप्तानी? जानिए कितने जीते और कितने हारे

ये भी पढ़ें: 'मैं तो अच्छा प्रदर्शन करता रहूंगा', 15 विकेट लेने के बाद मोहम्मद शमी ने सिलेक्टर्स पर साधा निशाना

ind vs aus head to head cricket news in hindi sports news in hindi ind-vs-aus india vs australia
Advertisment