/newsnation/media/media_files/2025/10/29/australia-won-toss-in-first-t20i-2025-10-29-13-28-19.jpg)
australia won toss in first t20i Photograph: (social media)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो गया है, जिसका पहला मुकाबला 29 अक्टूबर, बुधवार को कैनबरा में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस के लिए जब सिक्का उछला, तो ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गिरा. जहां, कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.
पहले बल्लेबाजी करेगा भारत
पहले टी-20 मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. नतीजन, भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. टॉस पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग-11 के बारे में बताया और कहा कि ये बड़ा सिरदर्द, अच्छा सिरदर्द है.
वहीं, कप्तान ने जानकारी दी कि रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह और नितीश कुमार प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हैं. आपको बता दें, नितीश फिटनेस संबंधी समस्याओं के कारण शुरुआती 3 टी-20 मैचों का हिस्सा नहीं हैं.
🚨 Toss 🚨#TeamIndia have been asked to bat first in Canberra.
— BCCI (@BCCI) October 29, 2025
Updates ▶️ https://t.co/VE4FvHCa1u
#AUSvIND | #1stT20Ipic.twitter.com/tfUulkeLDZ
कैनबरा में भारत ने खेला है सिर्फ एक मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 आई मैच कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया ने सिर्फ एक मैच खेला है और उसमें जीत दर्ज की है. यह मैच साल 2020 में खेला गया था. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 161 रन बनाए थे.
इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर्स में 150 रन ही बना सकी थी और भारतीय टीम ने 11 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया था. टीम इंडिया के लिए स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट चटकाए थे.
पहले टी-20 मैच के लिए ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया : मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड
भारत : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
ये भी पढ़ें: रावलपिंडी स्टेडियम में पहले कभी नहीं हुआ था ऐसा, जो साउथ अफ्रीका ने कर दिया, PAK को याद रहेगी ये हार
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कितने बजे शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला T20I मैच? जानिए कहां देख सकेंगे लाइव
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us