ICC वनडे रैकिंग में रोहित शर्मा ने रच दिया नया इतिहास, इस मुकाम पर पहुंचने वाले बने सबसे उम्रदराज भारतीय

ICC ODI Rankings: आईसीसी वनडे रैकिंग में रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. रोहित अब ICC वनडे रैकंग में नंबर-1 बनने वाले भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं.

ICC ODI Rankings: आईसीसी वनडे रैकिंग में रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. रोहित अब ICC वनडे रैकंग में नंबर-1 बनने वाले भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma ICC ODI Rankings

Rohit Sharma ICC ODI Rankings Photograph: (Social Media)

ICC ODI Rankings: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईसीसी वनडे रैकिंग में इतिहास रच दिया है. रोहित ने हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने तीसरे वनडे मैच में 121 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज दोनों अवॉर्ड मिला. अब आईसीसी वनडे रैकिंग में रोहित शर्मा नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. 

Advertisment

रोहित शर्मा ICC वनडे रैकिंग में नंबर-1 बनने वाले बने सबसे उम्रदराज भारतीय

ICC द्वारा जारी किए गए आईसीसी वनडे रैकिंग में रोहित शर्मा नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा 2 स्थानों की छलांग लगाते हुए टॉप पर पहुंचे हैं. रोहित की रेटिंग बढ़कर 781 की हो गई है. बता दें कि रोहित शर्मा ने पहली बार आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर कब्जा जमाया है. इसी के साथ रोहित शर्मा आईसीसी वनडे रैकिंग (ICC ODI Rankings) में नंबर-1 बनने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने 38 साल की उम्र में ये कारनामा किया है. इससे पहले कोई भारतीय इस उम्र में ये कमाल नहीं कर पाया था. 

ICC वनडे रैकिंग में शुभमन गिल को हुआ नुकसान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद ICC वनडे रैकिंग में दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के इब्राहिम जदरान हैं. उनकी 764 रेटिंग हैं. वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल को नुकसान हुआ. गिल पहले नंबर-1 पर थे, लेकिन उन्हें 2 स्थान का नुकसान हुआ है. गिल की रेटिंग अब 745 अंक हैं. वहीं चौथे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम हैं, जो इस वक्त बेहद ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. बाबर आजम की रेटिंग 739 है. आईसीसी वनडे रैकिंग में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल पांचवे नंबर पर हैं. मिचेल के इन रैंकिंग्स में 734 रेटिंग अंक हैं। फिलहाल वो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में व्यस्त हैं।

यह भी पढ़ें:  सूर्यकुमार यादव की मां ने छठी मईया से की श्रेयस अय्यर के लिए प्रार्थना, दिल जीतने वाला वीडियो आया सामने

यह भी पढ़ें:  ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की भविष्यवाणी, गिल या सूर्या नहीं ये भारतीय बनाएगा टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन

sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma ICC Rankings icc odi rankings Rohit Sharma ICC Rankings
Advertisment