/newsnation/media/media_files/2025/10/30/who-is-jemimah-rodrigs-2025-10-30-22-59-22.jpg)
IND vs AUS: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने वो कर दिखाया जिसका सपना हर भारतीय देख रहा था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्डकप सेमीफाइनल ने हर किसी की धड़कनें तेज कर दी थीं. मैच की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने बहुत मुश्किल लक्ष्य रखा था. 339 रनों का विशाल स्कोर को पार करना आसान नहीं था. लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स ने नामुमकि लक्ष्य को मुमकिन कर दिखाया. जेमिमा ने 127 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने ये रन 134 बालों में बनाए. अब भारत 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्डकप का फाइनल खेलेगी. लेकिन इससे पहले जान लेते हैं आखिर जेमिमा रोड्रिग्स है कौन?
17 साल की उम्र में डेब्यू, अब टीम की अहम कड़ी
5 सितंबर 2000 को मुंबई में जन्मी जेमिमा ने महज 17 साल की उम्र में 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्हें तब टीम की 'बेबी' कहा जाता था. समय के साथ वही बेबी अब टीम इंडिया के रीढ़ बन चुकी हैं. 
बीच में उन्हें टीम से बाहर भी किया गया, पर उन्होंने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स और 2024 में वापसी के साथ साबित कर दिया कि वह लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट का हिस्सा रहेंगी. 
विदेश की लीगों से मिली नई दिशा
जेमिमा अपने करियर की सफलता का श्रेय इंग्लैंड की किआ सुपर लीग (KSL) को देती हैं. यह उनकी पहली विदेशी टी20 लीग थी, जहां उन्होंने 57.28 की औसत और 149.62 के स्ट्राइक रेट से 401 रन बनाए.
संघर्ष से मिली सफलता की सीख
2023 टी20 विश्व कप के बाद जेमिमा को टीम से बाहर कर दिया गया था. वह इसे अपने करियर का सबसे कठिन समय मानती हैं. लेकिन हार न मानते हुए उन्होंने लगातार मेहनत की और 2024 में शानदार वापसी की. यही नहीं उन्होंने वन डे वर्ल्ड कप में भी अपनी धाक जमा डाली.
भविष्य की मजबूत उम्मीद
जेमिमा सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, बल्कि लाखों युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा हैं. मैदान पर उनकी मुस्कान, आत्मविश्वास और जुझारूपन बताता है कि संघर्ष चाहे कितना भी बड़ा हो हिम्मत और मेहनत से हर सपना साकार किया जा सकता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us