फाइनल में पहुंचते ही फूट-फूट कर रोईं जेमिमा-हरमन, ऐतिहासिक जीत पर निकले आंसू, देखें वीडियो

टीम इंडिया ने जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर की शानदार बल्लेबाजी के चलते ऐतिहासिक जीत अपने नाम की. मुकाबला खत्म होने के बाद हरमन और जेमिमा फूट-फूट कर रोते हुए नजर आए.

टीम इंडिया ने जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर की शानदार बल्लेबाजी के चलते ऐतिहासिक जीत अपने नाम की. मुकाबला खत्म होने के बाद हरमन और जेमिमा फूट-फूट कर रोते हुए नजर आए.

author-image
Mohit Kumar
New Update
फाइनल में पहुंचते ही फूट-फूट कर रोईं जेमिमा-हरमन, ऐतिहासिक जीत पर निकले आंसू, देखें वीडियो

फाइनल में पहुंचते ही फूट-फूट कर रोईं जेमिमा-हरमन, ऐतिहासिक जीत पर निकले आंसू, देखें वीडियो Photograph: (Source - Social Media/ICC)

INDW vs AUSW: भारत की महिला क्रिकेट टीम के लिए 30 अक्टूबर की रात बेहद यादगार बन चुकी है. महिला विश्वकप 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से धूल चटाई. नवी मुंबई के डिवाई पाटिल स्टेडियम में कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 339 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था.

Advertisment

टीम इंडिया ने जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर की शानदार बल्लेबाजी के चलते ऐतिहासिक जीत अपने नाम की. मुकाबला खत्म होने के बाद हरमन और जेमिमा फूट-फूट कर रोते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

मैच के बाद रोईं हरमन और जेमिमा 

भारत को आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 8 रन की दरकार थी, ऐसे में जब कैमरा हरमनप्रीत कौर की ओर घूमा तो देखा गया कि वह नम आंखों से डग-आउट में बैठीं हैं. जैसे ही 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर अमनजोत कौर ने चौका लगाया, हरमन अपनी जगह खड़ीं हुई जोर से चीखीं और फिर उनकी आंखों से आंसू आने लगे.

वहीं मैदान पर मौजूद जेमिमा रोड्रिग्स अपने घुटनों पर बैठीं और आंसू बहाने लगीं. इसके बाद जश्न के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को लगे से लगाया. 

यहां देखें वीडियो - 

5 विकेट से भारत की जीत 

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. फॉब लिचफील्ड ने 93 गेंदों में 119 रन की पारी खेली, उनका साथ देते हुए एलिस पैरी और एशले गार्डनर ने क्रमश:77 और 63 रन का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शेफाली वर्मा (10) और स्मृति मंधाना (24) के रूप में 59 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद जेमिमा और हरमन के बीच 126 रन की साझेदारी हुई. रोड्रिग्स ने 134 गेंदों में नाबाद 127 रन की पारी खेली, हरमन ने 88 गेंदों में 89 रन का योगदान दिया. जिसके चलते भारत ने 9 गेंद और 5 विकेट शेष रहते जीत हासिल की. 

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल 

इसके साथ ही आपको बता दें कि अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला होने वाला है. नवी मुंबई के डिवाई पाटिल स्टेडियम में ही इसका आयोजन किया जाएगा. यह दोनों ही टीमें आजतक विश्वकप नहीं जीत पाईं है, लिहाजा महिला क्रिकेट को एक नया चैंपियन मिलने वाला है. 

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? जहां खेला जाएगा दूसरा T20I मैच

यह भी पढ़ें - INDW vs SAW Final: महिला क्रिकेट को मिलेगा नया वर्ल्ड चैंपियन, जानिए कब और कहां होगी भारत-दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत?

यह भी पढ़ें - कौन है जेमिमा रोड्रिग्स जिसने ऑस्ट्रेलिया से छीन लिया वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का सपना

Latest Cricket News Hindi cricket news hindi today Cricket News Hindi ICC Womens Cricket World Cup 2025 INDW vs AUSW world cup ICC Women ODI World Cup 2025 INDW vs AUSW live score indw vs ausw
Advertisment