/newsnation/media/media_files/2025/10/31/women-world-cup-2025-ind-w-vs-sa-w-final-match-venue-and-date-2025-10-31-07-30-38.jpg)
महिला क्रिकेट को मिलेगा नया वर्ल्ड चैंपियन, जानिए कब और कहां होगी भारत-दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत Photograph: (Source - Google/Internet)
IND W vs SA W Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. बीते गुरुवार यानि 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डिवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हुई थी. इस मुकाबले में मेजबानों ने 5 विकेट शेष रहते रोमांचक जीत हासिल की. इस जीत में भारतीय खिलाड़ियों को खूब मेहनत करनी पड़ी.
क्योंकि 7 बार की चैंपियन ने 339 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य खड़ा कर दिया था. जेमिमा रॉड्रिग्स ने 127 रन की पारी खेली, हरमनप्रीत कौर ने 89 रन का योगदान देकर भारत को जीत की दहलीज पार करवाई. अब टीम इंडिया खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने वाली है, आइए जानते हैं यह मैच कब और कहां खेला जाएगा.
इस दिन होगा INDW vs SAW फाइनल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच आगामी रविवार यानि 2 नवंबर को होने वाला है. इस मुहा-मुकाबले का आयोजन नवी मुंबई के डिवाई पाटिल स्टेडियम में ही किया जाएगा, यहीं पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच भी हुआ था.
इतिहास में तीसरी बार टीम इंडिया को विश्वकप फाइनल खेलने का मौका मिलने वाला है, इससे पहले साल 2005 और 2017 में निर्णायक मैच तक का सफर तय किया था. दोनों ही बार ट्रॉफी से महरूम रहना पड़ा.
मिलेगा नया चैंपियन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2 नवंबर को महिला क्रिकेट को नया चैंपियन मिलना तय है. क्योंकि भारत और दक्षिण अफ्रीका अभी तक एक भी विश्वकप नहीं जीत पाए हैं. अबतक महिला वर्ल्ड कप के 12 संस्करण खेले जा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 7 बार चैंपियन बनने वाली टीम है. इंग्लैंड ने 4 बार खिताब अपने नाम किया है, जबकि न्यूज़ीलैंड भी साल 2000 में चैंपियन बन चुका है.
कितने बजे शुरू होगा मैच?
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. इससे ठीक आधे घंटे पहले टॉस की प्रक्रिया की जाएगी. आप भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉट-स्टार पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: कितने बजे शुरू होगा दूसरा टी-20 मैच? जानिए FREE में कहां देख सकते हैं मुकाबला
यह भी पढ़ें - कौन है जेमिमा रोड्रिग्स जिसने ऑस्ट्रेलिया से छीन लिया वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का सपना
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us