IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा भारत, 8 साल बाद दोहराया इतिहास, जेमिमा रोड्रिग्स का शतक

IND W vs AUS W: भारतीय टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. टीम इंडिया ने 8 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को ही हराकर फाइनल में एंट्री मारी है.

IND W vs AUS W: भारतीय टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. टीम इंडिया ने 8 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को ही हराकर फाइनल में एंट्री मारी है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND W vs AUS W Semi Final Womens ODI World Cup 2025

IND W vs AUS W Semi Final Womens ODI World Cup 2025 Photograph: (Social Media)

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया को दूसरे सेमीफाइनल में हराकर भारतीय टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. टीम इंडिया ने 8 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. खास बात यह है कि पिछली बार भी 2017 में ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में ही हराकर भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी. ऑस्ट्रेलिया के दिए 339 रनों की लक्ष्य को टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. भारत ने महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे बड़े रन को चेज किया है.

Advertisment

स्मृति मंधाना और शेफाली जल्दी हो गईं थी आउट

इस सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिए 339 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 13 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था. शेफाली वर्मा शेफाली सिर्फ 5 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना 24 गेंद पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं.

जेमिमा रोड्रिग्स-हरमनप्रीत के बीच हुई 167 रनों की साझेदारी

इसके बाद टीम इंडिया के लिए आगे की राह मुश्किल होने वाली है, लेकिन इसके बाद इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर की जोड़ी ने भारतीय टीम की जीत की उम्मीद को बढ़ा दिया. जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी हुई.

हरमनप्रीत कौर ने बनाईं 89 रन

इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) 88 गेंदों पर 89 रनों की एक शानदार पारी खेलकर आउट हुईं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 2 छक्के निकला. इसके बाद दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष ने आकर कमाल की पारी खेंली और भारत की जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा. दीप्ति शर्मा ने 17 गेंदों पर 24 और ऋचा घोष ने 16 गेंदों पर 24 रनों की तूफानी पारी खेलीं और टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचाया.

जेमिमा रोड्रिग्स ने खेली मैच विनिंग पारी

जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) आखिरी तक टिकी रहीं और मैच को जिताकर लौंटी. जेमिमा रोड्रिग्स ने 134 गेंदों पर 127 रनों की नाबाद पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 14 चौके लगाए. वहीं अमरजीत कौर 8 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहीं. 

फाइनल में होगी साउथ अफ्रीका से होगी भारत की भिड़ंत

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में अब भारत की भिड़ंत साउथ अफ्रीका से होगी. दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम में ही खेला जाएगा. बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका अब तक एक बार भी चैंपियन नहीं बनी है. ऐसे में इस बार वर्ल्ड कप की नई विजेता मिलने वाली है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2026 से पहले KKR में हुआ बड़ा बदलाव, रोहित शर्मा के जिगरी दोस्त को बनाया हेड कोच

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, भारत-साउथ टेस्ट सीरीज के दौरान टूटेगी बड़ी परंपरा

Jemimah Rodrigues Harmanpreet Kaur richa ghosh IND-W vs AUS-W ind-vs-aus Womens ODI World Cup Final Womens ODI World Cup 2025
Advertisment