IND vs SA: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, भारत-साउथ टेस्ट सीरीज के दौरान टूटेगी बड़ी परंपरा

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा. गुवाहाटी टेस्ट मैच में लंच और टी-ब्रेक में अदला-बदली देखने को मिल सकती है.

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा. गुवाहाटी टेस्ट मैच में लंच और टी-ब्रेक में अदला-बदली देखने को मिल सकती है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs AUS Test Series Match Timings

IND vs AUS Test Series Match Timings Photograph: (Social Media)

IND vs SA Test Series: भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. टी20 सीरीज का आखिरी मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 14 नवंबर से होगी. गुवाहाटी में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच को लेकर एक बड़ा फैसला लिया जा रहा है, जिसके पीछे समय बचाना उदेश्य है. 

Advertisment

इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कभी नहीं हुआ था, लेकिन भारत के पूर्वोत्तर हिस्से में ठंक के महीनों में जल्दी सूर्यास्त होने के चलते ये फैसला लिया जा रहा है. भारत में किसी भी टेस्ट मैच की शुरुआत सुबह 9:30 बजे से होती है. जबकि 9 बजे टॉस होती है. जबकि दिन की समाप्ति शाम 4:50 बजे होती है. 

भारत-साउथ अफ्रीका गुवाहाटी टेस्ट में होगा बदलाव

अब न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहटी में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की शुरुआत सुबह 9 बजे से होगी और दिन की आखिरी गेंद शाम 4 बजे फेंकी जाएगी. बीसीसीआई एक सदस्य ने PTI को गोपनीयता की शर्त पर दिए अपने बयान में बताया कि ऐसी संभावना है कि सुबह 11 बजे से 11:20 तक टी ब्रेक लिया जाएगा. इसके बाद दूसरा ब्रेक 1:20 से 2:00 बजे तक लंच ब्रेक हो सकता है. लंच के बाद का सेशन दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. गुवाहाटी में सर्दियों के मौसम में आमतौर पर सूर्यास्त शाम 4:15 बजे तक हो जाता है.

रणजी ट्रॉफी के मैच जल्दी होते हैं शुरू

साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट मैच की टाइमिंग में अदला-बदली को लेकर असम क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने पीटीआई को इस मामले में दिए अपने बयान में कहा कि हमें अभी तक बीसीसीआई से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि असम के घरेलू रणजी ट्रॉफी मैच सुबह 8:45 पर शुरू होते हैं और दोपहर 3:45 बजे खत्म हो जाते हैं, जिसमें ब्रेक सुबह 11:15 बजे लिया जाता है जो लंच का होता है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2026 से पहले KKR में हुआ बड़ा बदलाव, रोहित शर्मा के जिगरी दोस्त को बनाया हेड कोच

यह भी पढ़ें:  Rishabh Pant: '6 बॉल डालकर दिखा जरा', ऋषभ पंत का स्टंप माइक वीडियो हुआ वायरल

india-vs-south-africa ind-vs-sa IND vs SA Test Series Timing cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment