Rishabh Pant: '6 बॉल डालकर दिखा जरा', ऋषभ पंत का स्टंप माइक की क्लिप हुई वायरल

IND A vs SA A: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब फिट होकर मैदान पर वापसी किए हैं. पंत साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए की कप्तानी कर रहे हैं.

IND A vs SA A: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब फिट होकर मैदान पर वापसी किए हैं. पंत साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए की कप्तानी कर रहे हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rishabh Pant

Rishabh Pant Photograph: (Social Media)

Rishabh Pant: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर लौट आए हैं. दरअसल आज से भारत ए और साउथ अफ्रीका ए (IND A vs SA A) के बीच पहला अनऑफिसियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं. पंत इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए, लेकिन पंत अब मैदान पर लौट आए हैं, जो टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत की बात है. 

Advertisment

ऋषभ पंत का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) विकेट के पीछे से गेंदबाजों को गेंद कहां डालना है इसकी आइडिया देते रहते हैं. इतना ही नहीं वो उनका हौसला भी बढ़ाते रहते हैं और हंसी मजाक करते रहते हैं. साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेली जा रही मैच में भी पंत कुछ ऐसे ही करते नजर आएं. ऋषभ पंत गेंदबाज तनुष कोटियन से कहते नजर आ रहे हैं कि ज्यादा फील्डर नहीं है. डालता रह...थोड़ी देर डंडे पर डालों कोई समस्या नहीं है. तंग मत हो रिलेक्स होकर डाल. 6 गेंद डालकर देखो जरा...मजा आएगा. मिश्रण करके देख. पंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत को मिल सकता है मौका

ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई और उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जमकर ट्रेनिंग की. अब पंत ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और मैदान पर वापसी की है. पंत अगर साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पूरी तरह से फिट रहते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका मिल सकता है. बता दें कि अगले महीने नवंबर में साउथ अफ्रीका की टीम भारतीय दौरे पर आ रही है. यहां वनडे और टी20 सीरीज के अलावा 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. 

यह भी पढ़ें:  'रोहित शर्मा को Team India में आक्रामक मानसिकता लाने के लिए मिलना चाहिए श्रेय', राहुल द्रविड़ ने कही बड़ी बात

यह भी पढ़ें:  रोहित शर्मा के वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बनने पर हैरान है इंग्लिश क्रिकेटर, कहा- 'मुझे तो यकीन नहीं हुआ'

Rishabh Pant sports news in hindi cricket news in hindi IND vs SA Ind A VS SA A rishabh pant video
Advertisment