'रोहित शर्मा को Team India में आक्रामक मानसिकता लाने के लिए मिलना चाहिए श्रेय', राहुल द्रविड़ ने कही बड़ी बात

Rahul Dravid on Rohit Sharma: भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि रोहित को आक्रामक मानसिकता के साथ टीम को उस दिशा में ले जाने के लिए बहुत श्रेय मिलना चाहिए.

Rahul Dravid on Rohit Sharma: भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि रोहित को आक्रामक मानसिकता के साथ टीम को उस दिशा में ले जाने के लिए बहुत श्रेय मिलना चाहिए.

author-image
Roshni Singh
New Update
आक्रामक मानसिकता के साथ

आक्रामक मानसिकता के साथ Photograph: (Social Media)

Rahul Dravid on Rohit Sharma: रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी ने भारत को 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तय का सफर तय करवाया था. इसके बाद राहुल द्रविड़ की कोचिंग और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया. राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम में काफी बदलाव देखने को मिला और खिलाड़ियों ने आक्रामक अंदाज में खेलने सिखा. 

Advertisment

रोहित शर्मा का आक्रामक मानसिकता के लिए मिलना चाहिए श्रेय - राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ का BCCI के साथ कॉन्ट्रैक्ट टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद से ही खत्म हो गया था, लेकिन इसके बाद हर मौके पर राहुल द्रविड़ रोहित शर्मा की कप्तानी और बल्लबाजी दोनों की तारीख करते नजर आए हैं. अब राहुल द्रविड़ ने राहुल शर्मा की फिर से तारीफ करते हुए कहा उन्हें टीम में आक्रामक मानसिकता लेने के लिए श्रेय दिए जाने चाहिए.

राहुल द्रविड़ (Rohit Sharma) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर कहा, रोहित शर्मा के साथ और उनके आसपास ज्यादा आक्रामक क्रिकेट खेलने को लेकर काफी चर्चा हुई. रोहित को इस आक्रामक मानसिकता के साथ टीम को उस दिशा में ले जाने के लिए बहुत श्रेय दिया जाना चाहिए.

रोहित शर्मा कप्तानी रिकॉर्ज

रोहित शर्मा का बतौर भारतीय कप्तान शानदार रिकॉर्ड रहा है. सिर्फ 9 महीने के भीतर टीम इंडिया को 2 आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. रोहित ने 2017 से 2025 तक 142 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की, जिसमें 103 मैचों में उन्होंने भारत को जीत दिलाई. वहीं 33 मैचों में टीम इंडिया को हार मिली. जबकि 2 मैच टाई रहे और 3 मैच ड्रॉ रहे, 1 मैच बेनतीजा रहा. हिटमैन का विनिंग प्रतिशत 72.53 रहा.

यह भी पढ़ें:  रोहित शर्मा के वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बनने पर हैरान है इंग्लिश क्रिकेटर, कहा- 'मुझे तो यकीन नहीं हुआ'

यह भी पढ़ें:  नवजोत सिंह सिद्धू ने जमकर की ऋषभ पंत के जज्बे की तारीफ, बोले- 'कभी सोचा नहीं था उठ पाएगा'

Rohit Sharma Rahul Dravid cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment