IPL 2026 से पहले KKR में हुआ बड़ा बदलाव, रोहित शर्मा के जिगरी दोस्त को बनाया हेड कोच

IPL 2026: आईपीएल 2026 सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम मैनजमेंट में बदलाव बदलाव किया है. अभिषेक नायर को KKR का नया हेड कोच बनाया गया है.

IPL 2026: आईपीएल 2026 सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम मैनजमेंट में बदलाव बदलाव किया है. अभिषेक नायर को KKR का नया हेड कोच बनाया गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Abhishek Nayar Appointed New KKR Head Coach

Abhishek Nayar Appointed New KKR Head Coach Photograph: (Social Media)

IPL 2026: आईपीएल 2025 के सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभिषेक नायर को हेड कोच नियुक्त किया है. अभिषेक केकेआर टीम में चंद्रकांत पंडित की जगह लेंगे, जो 3 साल तक KKR के हेड कोच रहे. IPL 2025 के बाद चंद्रकांत ने KKR के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से टीम को नए हेड कोच की तलाश थी. बता दें कि अभिषेक नायर 5 साल तक केकेआर सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं.

Advertisment

अभिषेक नायर बने केकेआर के हेड कोच

अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) एक अच्छे कोच की भूमिका में नजर आए हैं. वो आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स मैनेजमेंट का हिस्सा नहीं थे, क्योंकि वो उस वक्त टीम इंडिया में स्पोर्ट स्टाफ की भूमिका निभा रहे थे. बता दें कि पिछले कुछ महीने रोहित शर्मा ने अभिषेक नायर की देखरेख में ही ट्रेनिंग की और 11 किलो वजन कम सभी को हैरान कर दिया था. इसके बाद रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी फिटनेस दिखाते हुए शतक जड़ा था. 

अभिषेक नायर ने यह भी कहा था कि अगले महीनों में रोहित और वजन कम कर सकते हैं. इतना ही नहीं नायर के अंडर में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी ट्रेनिंग लेते रहे हैं. नायर इससे पहले KKR में स्काउटिंग भी रह चुके हैं. हर्षित राणा और रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को टैलेंट निखारने में अभिषेक नायर का बड़ा योगदान रहा है.

WPL 2025 में बने थे यूपी वॉरियर्स के हेड कोच

अभिषेक नायर ने इसी साल टीम इंडिया के सहायक कोच पद से हटने के बाद WPL 2025 में यूपी वॉरियर्स के हेड कोच बने थे, लेकिन उनकी कोचिंग में यूपी वारियर्स का प्रदर्शन खराब रहा था और टीम ने 8 में से सिर्फ 3 मैचों में जीत हासिल कर पाई और प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचले पायदान पर रही. अब देखने वाली बात होगी कि उनकी कोचिंग में IPL 2026 में केकेआर का प्रदर्शन कैसा रहता है.

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: फोएबे लिचफील्ड ने 22 साल की उम्र में शतक जड़ रचा इतिहास, एक साथ ध्वस्त किए महिला वर्ल्ड कप के कई रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें:  Rishabh Pant: '6 बॉल डालकर दिखा जरा', ऋषभ पंत का स्टंप माइक वीडियो हुआ वायरल

Abhishek Nayar kkr kolkata-knight-riders IPL 2026 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment