/newsnation/media/media_files/2025/10/30/phoebe-litchfield-2025-10-30-17-16-26.jpg)
Phoebe Litchfield Photograph: (Social Media)
IND W vs AUS W: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच नवी मुंबई के डिवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए उनके 22 साल की खिलाड़ी फोएबे लिचफील्ड (Phoebe Litchfield) ने शतक जड़ इतिहास रच दिया है. उन्होंने इस शतक के साथ एक साथ कई रिकॉर्ड को बनाया और ध्वस्त किया.
फोएबे लिचफील्ड वर्ल्ड कप नॉकआउट मैच में शतक लगाने वाली सबसे युवा बल्लेबाज
फोएबे लिचफील्ड अब महिला वनडे वर्ल्ड कप नॉकआउट मैच में शतक लगाने वाली सबसे युवा बल्लेबाज बन गई हैं. लिचफील्ड ने 22 साल और 195 दिन की उम्र में शतक लगाने का कारनामा किया है. इतनी ही नहीं वनडे वर्ल्ड कप नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक लगाने वाली पांचवी खिलाड़ी भी बनीं हैं.
वर्ल्ड कप नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक लगाने वाली प्लेयर्स
170 - एलिसा हीली बनाम इंग्लैंड-विजेता, क्राइस्टचर्च, 2022 फाइनल
129 - एलिसा हीली बनाम वेस्टइंडीज-विजेता, वेलिंगटन, 2022 सेमीफाइनल
107* - करेन रोल्टन बनाम भारत-विजेता, सेंचुरियन, 2005 फाइनल
119 - फोएबे लिचफील्ड बनाम भारत-विजेता, मुंबई डीवाईपी, 2025 सेमीफाइनल
महिला वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक
इसके अलावा फोएबे लिचफील्ड महिला वनडे वर्ल्ड कप नॉकआउट मैच में सबसे तेज शतक बनाया लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया. फोएबे लिचफील्ड ने 77 गेंदों पर शतक पूरा किया. उन्होंने 93 गेंदों पर 119 रनों की शानदार पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 3 छक्के लगाए.
Phoebe Litchfield scores the fastest Women’s World Cup century in the knockouts. pic.twitter.com/Fiz9bRhbj6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 30, 2025
भारत के खिलाफ जड़ा था पहला वनडे शतक
फोएबे लिचफील्ड का ये तीसरा वनडे शतक है. लिचफील्ड ने भारत के खिलाफ ही अपना शुरुआती दोनों वनडे शतक जड़ा था. उन्होंने साल 2024 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शतक लगाया था. इसके बाद एक और शतक लगाया था. अब उन्होंने ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप में शतक जड़ कीर्तिमान बनाया है.
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant: '6 बॉल डालकर दिखा जरा', ऋषभ पंत का स्टंप माइक वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के मिस्टीरियस पोस्ट से मच गई खलबली, आखिर रोहित से जुड़ा क्या मैसेज देना चाहती है MI?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us