मुंबई इंडियंस के मिस्टीरियस पोस्ट से मच गई खलबली, आखिर रोहित से जुड़ा क्या मैसेज देना चाहती है MI?

IPL 2026 से पहले मुबई इंडियंस ने अपने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक मिस्टीरियस पोस्ट शेयर किया है, जिसने आते ही फैंस के बीच खलबली मचा दी है.

IPL 2026 से पहले मुबई इंडियंस ने अपने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक मिस्टीरियस पोस्ट शेयर किया है, जिसने आते ही फैंस के बीच खलबली मचा दी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
mumbai indians share mysterious post for rohit sharma

mumbai indians share mysterious post for rohit sharma Photograph: (SOCIAL MEDIA)

Rohit Sharma: भारतीय स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा ने अपने करियर की बेस्ट वनडे रैंकिंग हासिल की और वह नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बन गए. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस बीच मुंबई इंडियंस के पोस्ट ने तो सबको हैरान कर दिया है. MI ने रोहित शर्मा के साथ एक मिस्टीरियस पोस्ट शेयर किया है, जिसमें मानो वो अपने फैंस को कुछ स्पेशल मैसेज देना चाहती है. आइए बताते हैं उन्होंने पोस्ट ऐसा क्या लिखा है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.

Advertisment

मुंबई इंडियंस ने शेयर किया पोस्ट

आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में से एक मुंबई इंडियंस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है. वह अपने क्रिएटिव पोस्ट से फैंस का ध्यान आकर्षित करती रहती है. मगर, अब फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा को लेकर एक ऐसा मिस्टीरियस पोस्ट शेयर किया है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. मुंबई ने पोस्ट में लिखा- 𝗦𝘂𝗻 𝘄𝗶𝗹𝗹 𝗿𝗶𝘀𝗲 𝘁𝗼𝗺𝗼𝗿𝗿𝗼𝘄 𝗮𝗴𝗮𝗶𝗻 ye toh confirm hai, but at (K)night… मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है.

सोशल मीडिया पर यूजर्स MI के इस पोस्ट के अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं. किसी को लग रहा है कि मुंबई ने रोहित के KKR में जाने वाली अफवाहों पर सफाई दी है और वह KKR में नहीं जाने वाली है. वहीं, कुछ का कहना है कि हिटमैन कहीं SRH में तो नहीं जाने वाले. वहीं, कुछ ऐसा भी कह रहे हैं कि मुंबई दोबारा रोहित को कप्तान बनाने वाली है.

ऐसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं यूजर्स

ये भी पढ़ें: INDW vs AUSW: जिसने शतक लगाकर छीन लिया था पिछला मैच, सेमीफाइनल में उसे भारत से 5 रन पर किया OUT

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बनने पर हैरान है इंग्लिश क्रिकेटर, कहा- 'मुझे तो यकीन नहीं हुआ'

mi mumbai-indians indian premier league cricket news in hindi sports news in hindi IPL 2026 ipl
Advertisment