INDW vs AUSW: जिसने शतक लगाकर छीन लिया था पिछला मैच, सेमीफाइनल में उसे भारत से 5 रन पर किया OUT

INDW vs AUSW: भारत के साथ खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की स्टार बल्लेबाज और कप्तान एलिसा हीली सस्ते में आउट हो गई हैं, जो भारत के लिए बड़ी सफलता है.

INDW vs AUSW: भारत के साथ खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की स्टार बल्लेबाज और कप्तान एलिसा हीली सस्ते में आउट हो गई हैं, जो भारत के लिए बड़ी सफलता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Alyssa Healy got out after scoring 5 runs duing ind w vs aus w semifinal match

Alyssa Healy got out after scoring 5 runs duing ind w vs aus w semifinal match Photograph: (Social media)

INDW vs AUSW: वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी है. मगर, मेहमान टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी है. टीम की कप्तान और स्टार ओपनर एलिसा हीली सिर्फ 5 रन बनाकर ही आउट हो गईं, जिन्होंने पिछले मैच में भारत के खिलाफ शतक लगाया था. आपको बता दें, इसी टूर्नामेंट में जब पिछली बार भारत-ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ था, तब एलीसा हीली ने 142 रनों की शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी.

Advertisment

एलिसा हिली सस्ते में हुईं आउट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. इस हाईवोल्टेज मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जहां, ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका कप्तान एलिसा हीली के रूप में लगा, जो इंजरी से वापसी कर रही हैं. हीली को क्रांति गौड़ ने महज 5 रन के स्कोर पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. छठे ओवर की पहली गेंद पर हीली को बोल्ड कर दिया.

हीली क्रांति की तेज गेंद को डिफेंड करने की कोशिश कर रही थी. क्रांति की रणनीति रही है कि वो सीम को डगमगाएं. हीली ने बल्ले को कोण पर नीचे किया और उनके बल्‍ले का किनारा लगा जो मिडिल स्टंप पर जा लगा. ये विकेट भारत के लिए काफी अहम है, क्योंकि हीली के पास मैच को दूर ले जाने की ताकत है.

हरमनप्रीत कौर से हुई थी चूक

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर से बड़ी गलती हो गई थी. हरमन ने लड्डू कैच को ड्रॉप कर दिया था. रेणुका सिंह ने एक फुल गेंद फेंकी जो अंदर की ओर स्विंग हुई, जिसे हीली सही से पढ़ नहीं पाईं और गेंद को हवा में मिड-ऑफ के ऊपर से मारने की कोशिश की. बल्ला हाथ में घूम गया और शॉट गलत टाइम हो गया. गेंद हरमनप्रीत कौर की दिशा में गई, जो दाईं ओर दौड़ीं और दोनों हाथों से कैच पकड़ने की कोशिश की, मगर आसान सा कैच उनसे ड्रॉप हो गया.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कहीं बारिश में तो नहीं धुल जाएगा दूसरा T20 मैच? जानिए मैच के दौरान कैसा रहेगा मेलबर्न का मौसम

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बनने पर हैरान है इंग्लिश क्रिकेटर, कहा- 'मुझे तो यकीन नहीं हुआ'

cricket news in hindi sports news in hindi indw vs ausw
Advertisment