/newsnation/media/media_files/2025/10/30/ind-vs-aus-second-t20i-weather-forecast-melbourne-weather-update-31st-october-2025-10-30-12-38-24.jpg)
IND vs AUS second t20i weather forecast melbourne weather update 31st october Photograph: (social media)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 31 अक्टूबर, शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया. ऐसे में अब सभी की निगाहें दूसरे टी-20 में टिकी हुई हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि दूसरे मैच के दौरान मेलबर्न का मौसम कैसा रहने वाला है?
31 अक्टूबर को कैसा रहेगा मेलबर्न का मौसम?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच मेलबर्न पर 31 अक्टूबर को खेला जाएगा. शुक्रवार को मेलबर्न में बारिश की संभावना है, जिससे मैच का मजा किरकिरा हो सकता है. जी हां, वेदर फॉरकास्ट के मुताबिक 31 अक्टूबर को 93% बारिश के चांसेस हैं, जो मैच में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं.
मुकाबला लोकल समय के हिसाब से शाम 7.15 बजे शुरू होगा और मेलबर्न में सुबह बारिश की प्रिडिक्शन 93% है, जबकि मैच के टाइम यानि रात तक ये संभावना कम होकर 25% हो जाएगी. तापमान 20 से 12 डिग्री तक रह सकता है. हवा 19 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है.
मेलबर्न की पिच पर किसे मिलती है मदद?
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे आदर्श पिचों में से एक मानी जाती है. यहां पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच काफी संतुलन देखने को मिलता है. शुरुआत में नई गेंद के साथ तेज गेंदबाज काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. लेकिन बल्लेबाज धैर्य के साथ एक बार जमने के बाद अच्छे रन कर सकते हैं. गेंद थोड़ा पुराना हो जाए तो स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलने लगती है. इस तरह से ये विकेट गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए मददगार होता है.
IND vs AUS Head to Head
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 33 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इसमें 20 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और 11 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है. वहीं, 2 मैच बिना रिजल्ट के खत्म हुए. हेड टू हेड रिकॉर्ड पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में है.
ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W: कितने बजे शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच? जानिए कहां देख सकेंगे LIVE
ये भी पढ़ें:नवजोत सिंह सिद्धू ने जमकर की ऋषभ पंत के जज्बे की तारीफ, बोले- 'कभी सोचा नहीं था उठ पाएगा'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us