IND W vs AUS W: कितने बजे शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच? जानिए कहां देख सकेंगे LIVE

IND W vs AUS W: महिला विश्व कप 2025 का दूसरा सेमिीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. आइए जानते हैं कि आप इस मैच को कहां लाइव देख सकते हैं.

IND W vs AUS W: महिला विश्व कप 2025 का दूसरा सेमिीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. आइए जानते हैं कि आप इस मैच को कहां लाइव देख सकते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND W vs AUS W match time and where to watch second semi final in hindi

IND W vs AUS W match time and where to watch second semi final in hindi Photograph: (SOCIAL MEDIA)

IND W vs AUS W: महिला विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. ये मैच आज यानि 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस हाईवोल्टेज मैच पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि जो टीम जीतेगी वो फाइनल में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम के लिए टूर्नामेंट यहीं खत्म हो जाएगा. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच कब और कहां देख सकते हैं?

Advertisment

कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?

महिला विश्व कप 2025 के सभी मुकाबले दोपहर 3 बजे से शुरू हुए. ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला दूसरा सेमीफाइनल मैच भी दोपहर 3 बजे ही शुरू होगा. वहीं, टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 2.30 बजे मैदान पर उतरेंगे.

कहां देख सकते हैं लाइव मैच?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला विश्व कप 2025 सेमीफाइनल 30 अक्टूबर होना है. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच कोआप भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.

वहीं, महिला विश्व कप 2025 सेमीफाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट देख सकते हैं. इसके अलावा आप न्यूज नेशन की वेबसाइट पर इस मैच से जुड़ी छोटी-बड़ी अपडेट्स पढ़ सकते हैं. इस हाईवोल्टेज मैच को आप फ्री में भी देख सकते हैं. बस इसके लिए आपके पास डीडी फ्री डिश का डीडी स्पोर्ट्स चैनल होना चाहिए.

भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड

भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच अब तक कुल 60 वनडे मैच खेले गए हैं. इसमें से 49 मुकाबले भारत ने जीते हैं, तो वहीं टीम इंडिया सिर्फ 11 मैच ही जीत पाई है. इतना ही नहीं पिछली बार जब इसी टूर्नामेंट में दोनों का आमना-सामना हुआ था, तब कंगारू टीम ने भारत को एकतरफा अंदाज में हराया था. ऐसे में न केवल भारत सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगा, बल्कि पिछली हार का बदला भी लेना चाहेगा.

ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W: सेमीफाइनल में बारिश से रद्द हुआ मैच तो कैसे निकलेगा नतीजा? ये टीम सीधे खेलेगी फाइनल

ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BEAST MODE में खेलतीं हैं स्मृति मंधाना, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

india vs australia cricket news in hindi sports news in hindi IND-W vs AUS-W
Advertisment