/newsnation/media/media_files/2025/10/31/varun-chakravarthy-reason-of-dismisses-jasprit-bumrah-in-ind-vs-aus-second-t20i-2025-10-31-15-55-48.jpg)
Varun Chakravarthy reason of dismisses Jasprit Bumrah in IND vs AUS Second t20i Photograph: (social media)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की ओर से निराशाजनक बल्लेबाजी देखने को मिली. वहीं, आखिर में वरुण चक्रवर्ती ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके चलते टीम इंडिया को भारी नुकसान हो गया.
वरुण चक्रवर्ती के कारण RUN-OUT हुए बुमराह
मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में भारत का 10वां विकेट जसप्रीत बुमराह के रूप में गिरा. भले ही बुमराह एक गेंदबाज हैं, मगर उनके पास चौके-छक्के लगाने की काबिलियत है. लेकिन बुमराह और पहली ही गेंद पर वह रन आउट हो गए और भारतीय टीम 125 रन पर ही ऑलआउट हो गई.
दरअसल, बुमराह जब रन आउट हुए तब दूसरी छोर पर वरुण चक्रवर्ती मौजूद थे. बुमराह ने गेंद को हिट किया और वह एक रन के लिए दौड़ पड़े. मगर, दूसरे छोर पर मौजूद वरुण भागे ही नहीं, जिसके चलते बुमराह रन आउट हो गए और उन्हें शून्य पर ही पवेलियन लौटना पड़ा. यदि बुमराह रन आउट नहीं होते, तो भारत स्कोर में कुछ और रन जोड़ सकता था. चूंकि, पारी की 8 गेंद बाकी थीं.
This MC Gautam Gambhir parchi Varun Chakaravarthy is arguing with Jasprit Bumrah.🤬
— Abhishek Kumar (@Abhishek060722) October 31, 2025
Be in your limit KKR parchi Varun. pic.twitter.com/XxdSbbIvu2
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 126 रनों का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से बहुत ही निराशाजनक बल्लेबाजी देखने को मिली. भारत की ओर से महज 2 बल्लेबाज डबल डिजिट के स्कोर तक पहंच सके. अभिषेक शर्मा ने 68 रन पर आउट हुए, वहीं हर्षित राणा 35 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों की बदौलत ही टीम ने बोर्ड पर 125 रन लगाए. वरना पावर प्ले में भारत ने 4 विकेट गंवाकर महज 40 रन बनाए थे. इस तरह दूसरे टी-20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 126 रनों का लक्ष्य दिया.
ये भी पढ़ें: IND W vs SAW: अगर बारिश में धुला भारत-साउथ अफ्रीका का फाइनल मैच, तो क्या होगा? कौन उठाएगा ट्रॉफी
ये भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम की जीत पर विराट कोहली ने किया स्पेशल पोस्ट, जेमिमा के लिए लिखी दिल छू लेने वाली बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us