/newsnation/media/media_files/2025/11/01/asia-cup-2025-trophy-update-2025-11-01-12-17-12.jpg)
asia cup 2025 trophy update
ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को लेकर अभी भी विवाद जारी है. बीसीसीआई का रुख अभी भी साफ है कि भारत मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेगा. अब बीसीसीआई के सचिन देवजीत सैकिया का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने सुनिश्चित किया है कि ट्रॉफी आएगी और इस मुद्दे को वह दुबई में होने वाली आईसीसी बैठक में भी उठाने वाले हैं.
BCCI का क्या है आगे का प्लान
On the Asia Cup 2025 trophy row, BCCI Secretary Devajit Saikia told ANI, "We have approached ACC (Asian Cricket Council) and we have sent a letter 10 days ago. There is no positive response. We are maintaining the same stand. So, we are going to raise the issue in the ICC meeting… pic.twitter.com/ZMybpuHFZ6
— ANI (@ANI) November 1, 2025
एशिया कप 2025 में मिली खिताबी जीत के बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर भाग गए. इसके बाद से ही भारत ट्रॉफी भारत लाने की कोशिश कर रही है. अब बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने आगे का प्लान बताया है कि कैसे ट्रॉफी को भारत लाया जाएगा. देवजीत सैकिया ने बताया, 'हमने एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) से संपर्क किया है और हमने 10 दिन पहले एक लेटर लिखा था. लेकिन, उसपर कोई पॉजिटिव रिएक्शन नहीं आया है. हम उसी रुख पर कायम हैं. इसलिए, हम 4 नवंबर से दुबई में शुरू होने वाली आईसीसी बैठक में इस मुद्दे को उठाने जा रहे हैं.'
सचिव ने आगे कहा, 'ट्रॉफी आएगी और यह निश्चित है, क्योंकि भारत ने इसे जीत लिया है. केवल समयसीमा तय होनी है. अगर हमें इसे उनसे (मोहसिन नकवी) लेना होता, तो हम इसे फाइनल वाले दिन ले लेते. हमारा रुख बिल्कुल स्पष्ट है कि हम इसे उनसे नहीं ले रहे हैं. इसलिए, बीसीसीआई के रुख में कोई बदलाव नहीं है. हम एसीसी अध्यक्ष से ट्रॉफी स्वीकार नहीं कर रहे हैं, जो पाकिस्तान के गृह मंत्री हैं. इसलिए, इसे आना ही है, लेकिन उनके हाथों से नहीं.'
मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से कर दिया था इनकार
भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताबी जीत दर्ज की थी. लेकिन, भारत ने ट्रॉफी जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर भाग गए थे, जिसके बाद से ही बीसीसीआई ट्रॉफी भारत लाने पर काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार पर फूटा गंभीर का गुस्सा, कप्तान की ही लगा दी क्लास, वायरल हुआ वीडियो
ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer Injury Update: श्रेयस अय्यर को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी, BCCI ने बताया कब लौटेंगे भारत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us