Shreyas Iyer Injury Update: श्रेयस अय्यर को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी, BCCI ने बताया कब लौटेंगे भारत

Shreyas Iyer Injury Update: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की इंजरी पर बीसीसीआई ने आधिकारिक अपडेट दिया है और बताया कि उनकी हालत कैसी है.

Shreyas Iyer Injury Update: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की इंजरी पर बीसीसीआई ने आधिकारिक अपडेट दिया है और बताया कि उनकी हालत कैसी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Shreyas Iyer Injury Update

Shreyas Iyer Injury Update Photograph: (BCCI/X)

Shreyas Iyer Injury Update: भारतीय स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर बीसीसीआई ने आधिकारिक अपडेट जारी की है. बोर्ड ने बताया है कि अय्यर अच्छी तरह से रिकवरी कर रहे हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. साथ ही उनकी स्थिति पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम करीब से उनपर नजर बनाए हुए है. 

Advertisment

श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर BCCI ने दी अपडेट (Shreyas Iyer Injury Update)

भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है. बीसीसीआई ने आधिकारिक जानकारी दी है कि अय्यर अच्छी तरह रिकवर कर रहे हैं और उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. BCCI ने जारी प्रेस रिलीज में लिखा, अब उनकी हालत स्थिर है और वे अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं. सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के साथ-साथ बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य लाभ से खुश है और उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

BCCI सिडनी में डॉ. कौरौश हाघीगी और उनकी टीम के साथ-साथ भारत में डॉ. दिनशॉ पारदीवाला का हार्दिक आभार व्यक्त करता है, जिन्होंने श्रेयस को उनकी चोट से उबरने के लिए बेस्ट ट्रीटमेंट दिया. श्रेयस आगे की जांच के लिए सिडनी में ही रहेंगे और जब वह पूरी तरह फिट हो जाएंगे, तब वह भारत के लिए रवाना होंगे.

कैसे लगी अय्यर को चोट?

25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ तीसरे और अंतिम ODI मैच के दौरान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर श्रेयस अय्यर एक हादसे का शिकार हो गए थे. फील्डिंग के दौरान, अय्यर ने कवर एरिया में एलेक्स केरी का एक शानदार कैच लेने की कोशिश में गिरकर खुद को चोटिल करा बैठे थे.

अय्यर को पेट में गंभीर चोट लगी, जिससे उनकी तिल्ली में चोट लग गई और आंतरिक रक्तस्राव होने लगा. चोट की तुरंत पहचान कर ली गई और एक मामूली ऑपरेशन के बाद रक्तस्राव तुरंत बंद कर दिया गया. इसके लिए उनका उचित चिकित्सा उपचार किया गया है.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार पर फूटा गंभीर का गुस्सा, कप्तान की ही लगा दी क्लास, वायरल हुआ वीडियो

ind-vs-aus shreyas-iyer
Advertisment