/newsnation/media/media_files/2025/11/01/harmanpreet-kaur-2025-11-01-17-21-08.jpg)
Harmanpreet Kaur Photograph: (Harmanpreet Kaur)
IND W vs SA W: ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के पास एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. दरअसल वो महिला वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है. इसके लिए उन्हें सिर्फ 2 छक्के की जरूरत है.
IND W vs SA W: हरमनप्रीत कौर के पास कीर्तिमान रचने का मौका
महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के सोफी डिवाइन के नाम है. सोफी ने महिला वनडे वर्ल्ड कप में अब तक कुल 23 छक्के लगा चुकी हैं. वहीं भारत के हरमनप्रीत कौर और वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन दोनों इस मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. दोनों ने 22-22 छक्के लगाए हैं. अब हरमनप्रीत को सोफी डिवाइन को पीछे छोड़ नंबर-1 बनना है तो उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में 2 छक्के लगाने होंगे.
वहीं तीसरे नंबर पर टीम इंडिया की स्टार विकेटकीपर स्मृति मंधाना हैं, जिन्होंने अब तक कुल 24 छक्के लगाए हैं. वहीं साउथ अफ्रीका की क्लोई ट्रेयोन 13 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd T20: तीसरे टी20 से जोश हेजलवुड की जगह लेगा 20 साल का खतरनाक गेंदबाज, मिल सकता है डेब्यू का मौका
वनडे वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन?
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 34 मैचों की 29 पारियों में कुल 1116 रन बनाई हैं, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है. उन्होंने 46.50 की औसत से बल्लेबाजी की है. इस दौरान हरमनप्रीत कौर का नाबाद 171 रन बेस्ट प्रदर्शन रहा है जो, महिला वनडे वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है. वहीं 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरमनप्रीत रनों की शानदार पारी खेलीं थी और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. अब फाइनल में भी टीम इंडिया को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd T20: अर्शदीप सिंह को Team India की प्लेइंग 11 में शामिल करने की उठी मांग, पूर्व दिग्गज ने कही ये बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us