IND vs AUS 3rd T20: तीसरे टी20 में जसप्रीत बुमराह के पास होगा कीर्तिमान रचने का मौका, बन सकते हैं पहले भारतीय

IND vs AUS 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास 2 कीर्तिमान बनाने का मौका होगा.

IND vs AUS 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास 2 कीर्तिमान बनाने का मौका होगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah

IND vs AUS 3rd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा 20 मैच होबार्ट बेलेरिव ओवल में खेला जाएगा. 5 टी20 मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से पीछे है. ऐसे में भारतीय टीम तीसरे मैच में वापसी करना चाहेगी. वहीं इस मैच में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास कीर्तिमान बनाने का मौका होगा. दरअसल बुमराह 4 विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेदबाज बन जाएंगे. 

Advertisment

IND vs AUS 3rd T20: जसप्रीत बुमराह के पास टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने का मौका

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टी20 इंटरनेशल में अब तक 77 मैचों में कुल 98 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वो टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. हार्दिक ने भी 98 विकेट चटकाए हैं. वहीं अब बुमराह तीसरे टी20 मैच में 2 विकेट लेते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. 

वहीं बुमराह तीसरे मैच में 4 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. उन्होंने अर्शदीप सिंह को पीछे थोड़ देंगे. अर्शदीप सिंह के नाम अभी टी20 इंटरनेशनल में 101 विकेट हैं. अर्शदीप तीसरे टी20 में नहीं खेले तो बुमराह के पास उनका ये रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका

जसप्रीत बुमराह के पास एक और उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा. दरअसल बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अब तक 19 विकेट ले चुके हैं. अब तीसरे मैच में वो एक विकेट लेते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. इस सीरीज का पहला मैच रद्द हो गया था. वहीं दूसरे मैच में बुमराह ने 2 विकेट लिए थे. 

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS 3rd T20I: तीसरे टी20 के लिए क्या बदल जाएगी Team India की प्लेइंग 11? सूर्या इस खिलाड़ी को कर सकते हैं बाहर

यह भी पढ़ें:  INDW vs SAW Final: फाइनल में कमाल कर सकती हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका से छीन सकती हैं वर्ल्ड कप ट्रॉफी

jasprit bumrah ind vs aus 3rd t20 ind vs aus
Advertisment