INDW vs SAW Final: फाइनल में कमाल कर सकती हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका से छीन सकती हैं वर्ल्ड कप ट्रॉफी

INDW vs SAW Final: ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी अकेले दम पर टीम को चैंपियन बना सकती हैं.

INDW vs SAW Final: ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी अकेले दम पर टीम को चैंपियन बना सकती हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
INDW vs SAW Final

INDW vs SAW Final

INDW vs SAW Final: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मैच में भारत और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय महिला टीम में 3 ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं, जो अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकती हैं. 

Advertisment

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)

टीम इंडिया की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अब तक 8 मैचों में कुल 389 रन बना चुकी हैं. मंधाना अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में वो बड़ी पारी नहीं खेल पाई थीं, लेकिन वो खिताबी मुकाबले के लिए तैयार हैं. मंधाना इस टूर्नामेंट में शतक भी लगा चुकी हैं. ऐसे में फाइनल मैच में भारतीय फैंस को उनसे मैच विनिंग पारी की उम्मीद होगी. 

 जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues)

जेमिमा रोड्रिग्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम की जीत की सबसे बड़ी स्टार रहीं. उन्होंने सेमीफाइनल में 127 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. जेमिमा इस वर्ल्ड कप 2025 में अब तक 7 मैचों में कुल 268 रन बना चुकी हैं. ऐसे में अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में जेमिमा रोड्रिग्स से एक बार फिर वैसी ही पारी की उम्मीद है. भारतीय फैंस चाहेंगी कि वो एक बड़ी पारी खेलें और टीम को चैंपियन बनाएं.

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)

हरमनप्रीत कौर के पास महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली महिला कप्तान बनने का मौका होगा. वो कपिल देव और एमएस धोनी के बाद भारत को वनडे वर्ल्ड कप दिलाने वाली तीसरी कप्तान बन सकती हैं. हालांकि इसके लिए हरमनप्रीत कौर को बल्ले से भी कमाल करना होगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 89 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत के राह पर ले गईं थीं. अब वैसी ही पारी की उम्मीद उनसे फाइनल में भी होगी. हरमनप्रीत ने इस विश्व कप के 8 मैचों में 240 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS 3rd T20I: तीसरे टी20 के लिए क्या बदल जाएगी Team India की प्लेइंग 11? सूर्या इस खिलाड़ी को कर सकते हैं बाहर

Smriti Mandhana Jemimah Rodrigues INDW vs SAW Final
Advertisment