/newsnation/media/media_files/2025/11/02/ind-vs-aus-3rd-t20i-2025-11-02-15-51-23.jpg)
IND vs AUS 3rd T20I
IND vs AUS 3rd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 मैच होबार्ट में खेला जा रहा है. इस हाईवोल्टेज मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. जहां, ऑस्ट्रेलिया ने टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 186 रन बनाए. मगर, इस दौरान वॉशिंगटन सुंदर से एक ऐसी गलती हुई, जिसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ गया.
वॉशिंगटन सुंदर से हुई बड़ी गलती
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम तीसरे टी-20 मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी. भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की और ट्रेविस हेड 1 और जोस इंग्लिस 1 रन पर आउट हो गए. तब टिम डेविड नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए. ये बात सभी जानते हैं कि डेविड कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं और वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मैच को भारत से दूर ले जा सकते हैं.
ऐसे में उन्हें आउट करना टीम के लिए जरूरी बन गया था. तभी 6वें ओवर में बुमराह की चौथी गेंद पर टिम डेविड ने पॉइंट एरिया में शॉट खेला, जहां सुंदर तैनात थे. लेकिन सुंदर ने हाथों में आई कैच टपका दी. सुंदर के हाथों से ये कैच छूटा और फिर टिम डेविड ने 74 रनों की एक तूफानी पारी खेली.
ये भी पढ़ें: INDW vs SAW: 'दबाव उनपर रहेगा', भारत के खिलाफ फाइनल से पहले साउथ अफ्रीकी कैप्टन ने दिया बड़ा बयान
टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस ने लगाईं फिफ्टी
होबार्ट में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 186 रन बोर्ड पर लगाए. इसमें सबसे बड़ी पारी टिम डेविड ने ही खेली, जिन्हें वॉशिंगटन सुंदर से जीवनदान मिला था. डेविड ने 38 गेंद पर 74 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के लगाए. वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने 39 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें:IND W vs SAW Final: अगर बारिश में धुला भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल, तो कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी? ये है नियम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us