IND W vs SAW Final: अगर बारिश में धुला भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल, तो कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी? ये है नियम

IND W vs SAW Final: वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच अगर बारिश में धुल जाएगा, तो कौन सी टीम ट्रॉफी उठाएगी. आइए जानते हैं क्या कहता है समीकरण...

IND W vs SAW Final: वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच अगर बारिश में धुल जाएगा, तो कौन सी टीम ट्रॉफी उठाएगी. आइए जानते हैं क्या कहता है समीकरण...

author-image
Sonam Gupta
New Update
if IND W vs SAW Final match will abandoned due to rain then which team will become champion

if IND W vs SAW Final match will abandoned due to rain then which team will become champion Photograph: (social media)

IND W vs SAW Final: महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार को खेला जाने वाला है. मगर, इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है, जो न केवल मैच का मजा खराब कर सकती है बल्कि मैच के नतीजे पर भी असर डाल सकती है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि यदि भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला फाइनल मैच अगर बारिश के कारण रद्द होता है, तो कौन सी टीम ट्रॉफी उठाएगी?

Advertisment

FINAL के लिए है रिजर्व डे?

वुमेन्स वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर, रविवार को खेला जाने वाला है. इस मैच को लेकर काफी उत्साह है, क्योंकि भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम में से कोई भी अब तक चैंपियन नहीं बना है. ऐसे में जो भी टीम जीते, हमें नया चैंपियन मिलेगा. रविवार 2 नवंबर को अगर बारिश आती है, तो मैच को रिजर्व डे पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. जी हां, फाइनल के लिए 3 नवंबर को रिजर्व के तौर पर रखा गया है. ऐसे में मैच को रिजर्व डे पर भी खेला जा सकता है.

कैसा रहेगा 2 नवंबर को नवी मुंबई का मौसम?

रविवार को मुंबई में बारिश की संभावना है, जो फाइनल मैच का मजा किरकिरा कर सकती है. वेदर फॉरकास्ट के मुताबिक, बारिश की प्रिडिक्शन 84% है, जो मैच को प्रभावित कर सकती है. वहीं, तापमान 33 से 25 डिग्री तक रह सकता है. हवा 18 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. फाइनल मैच भारतीय समयानुसार 3 बजे से शुरू होगा और बारिश की संभावना दिन में 84% है और रात में ये संभावना घटकर 12% हो रही है.

मैच बारिश में धुला तो कौन उठाएगा ट्रॉफी?

मुंबई के खराब मौसम को देखकर फैंस के मन में सवाल आ रहा है कि यदि मैच बारिश में धुल गया, तो कौन सी टीम ट्रॉफी उठाएगी? आईसीसी के नियमों के अनुसार, यदि वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल बारिश में धुलता है, तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा. यानि दोनों टीमों के बीच ट्रॉफी बांटी जाएगी.

ये भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम की जीत पर विराट कोहली ने किया स्पेशल पोस्ट, जेमिमा के लिए लिखी दिल छू लेने वाली बात

IND W vs SAW
Advertisment