/newsnation/media/media_files/2025/11/03/rohit-sharma-reaction-goes-viral-after-winning-icc-womens-world-cup-2025-2025-11-03-01-05-13.jpg)
Rohit Sharma Reaction goes viral after winning icc womens world cup 2025
Rohit Sharma Reaction: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत दर्ज कर ली है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अपनी आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर दिया है और पहली बार चैंपियन बनी. भारत की इस जीत के बाद रोहित शर्मा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं.
भारत की जीत पर इमोशनल हुए हिटमैन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इधर मैदान पर खिताबी जीत दर्ज की, उधर स्टेडियम में मौजूद रोहित शर्मा की आंखें नम हो गईं. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उनका चेहरा देखकर साफ मालूम पड़ रहा था कि वह महिला टीम की जीत पर कितने खुश हैं.
आपको बता दें, साउथ अफ्रीका के साथ खेले फाइनल मैच में टीम इंडिया को चियर करने तमाम दिग्गज डीवाई पाटिल स्टेडियम पहुंचे थे. जिसमें, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, सुनील गावस्कर, रोहित शर्मा जैसे कई नाम शामिल थे. इन सभी दिग्गजों की मौजूदगी में भारतीय महिला टीम ने कप उठाकर पूरे देश को गौरव महसूस कराया है.
19 नवंबर को फाइनल में हारा था भारत
वुमेन्स टीम की इस जीत ने कहीं न कहीं भारतीय फैंस के उस जख्म पर मरहम लगाने का काम किया है, जो उन्हें 19 नवंबर 2023 में मिला था. जब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हराया था. उस हार को अब तक भारतीय फैंस अपने जहन से नहीं निकाल सके. मगर, ये कहना गलत नहीं होगा कि महिला टीम की जीत ने फैंस को खुश होने की बड़ी वजह दी है.
रोहित शर्मा का रिएक्शन यहां देखें
rohit sharma looking up at sky and thanking god 🥺
— ℨ (@the_zakirah) November 2, 2025
this is my moment from the match please this man lift 2027 cwc trophy @ godd#INDWvsSAWpic.twitter.com/TTjuCG2isT
this is crwzyyyy dawg😭😭 pic.twitter.com/w2ZuF8XXG8https://t.co/YPUvcXRIll
— . (@PoetVanity_) November 2, 2025
ये भी पढ़ें: ICC Womens World Cup 2025: चैंपियन टीम इंडिया पर हुई पैसों की झमाझम बारिश, हारकर भी करोड़पति बनी अफ्रीका
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us