/newsnation/media/media_files/2025/11/03/icc-womens-world-cup-2025-prize-money-2025-11-03-00-45-28.jpg)
ICC Womens World Cup 2025 Prize Money
ICC Womens World Cup 2025 Prize Money: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए खिताबी जीत दर्ज कर ली है. फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया और ट्रॉफी अपने नाम की. इस खिताबी जीत के बाद टीम इंडिया को बड़ी प्राइज मनी मिली. इतना ही नहीं बीसीसीआई की ओर से भी महिला टीम को पब्राइज मनी के रूप में एक बड़ी धनराशि मिलने वाली है.
भारतीय महिला टीम को कितनी प्राइज मनी मिली?
आईसीसी वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने खिताब अपने नाम किया. इस खिताबी जीत में चमचमाती हुई ट्रॉफी के साथ-साथ टीम इंडिया को प्राइज मनी का चैक भी मिला है. आईसीसी ने टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था. नतीजन, अब चैंपियन बन चुकी टीम इंडिया को प्राइज मनी के रूप में 4.48 मिलियन यूएस डॉलर यानि लगभग 40 करोड़ रुपये मिले हैं. आपको बता दें, ये मेन्स और वुमेन्स वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे बड़ी प्राइज मनी है.
ये भी पढ़ें: Who Is Shafali Verma: कौन हैं शेफाली वर्मा? इतने करोड़ की हैं मालकिन, जान लीजिए नेट वर्थ
साउथ अफ्रीका को भी मिली मोटी रकम
वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 में भारत के हाथों फाइनल मैच में मिली हार के बाद भी साउथ अफ्रीका टीम खाली हाथ घर नहीं लौटेगी. उसे भी आईसीसी की ओर से प्राइज मनी के रूप में 2.24 मिलियन यूएस डॉलर मिले हैं, जिसे भारतीय रुपयों में देखें तो लगभग 20 करोड़ रुपये लेकर अफ्रीकी टीम वापस लौटेगी. आपको बता दें, पिछले वनडे वर्ल्ड कप 2022 में फाइनल हारने और रनरअप रही इंग्लैंड की टीम को 6 लाख यूएस डॉलर मिले थे.
India beat South Africa in a tense finale to become the #𝐂𝐖𝐂𝟐𝟓 𝐖𝐢𝐧𝐧𝐞𝐫𝐬 🏆🇮🇳#INDvSA 📝: https://t.co/6Vok7HLZskpic.twitter.com/62p6cUwnJo
— ICC (@ICC) November 2, 2025
ये भी पढ़ें: INDW vs SAW: ये हैं टीम इंडिया की जीत की 5 हीरो परफॉर्मर, अपने प्रदर्शन से बना दिया भारत को चैंपियन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us