Harmanpreet Kaur: फाइनल में हरमनप्रीत कौर ने खेला एक ऐसा दांव, जिसने भारत को बना दिया चैंपियन

Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला टीम पहली बार विश्व कप की विजेता बनी. जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अहम भूमिका निभाई. उनके एक दांव ने टीम इंडिया को चैंपियन बना दिया.

Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला टीम पहली बार विश्व कप की विजेता बनी. जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अहम भूमिका निभाई. उनके एक दांव ने टीम इंडिया को चैंपियन बना दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Harmanpreet Kaur's one masterstroke won india icc women's world cup 2025

Harmanpreet Kaur: फाइनल में हरमनप्रीत कौर ने खेला एक ऐसा दांव, जिसने भारत को बना दिया चैंपियन Photograph: (X)

Harmanpreet Kaur: इंडियन वीमेंस क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर आईसीसी वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीत लिया. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम पहली बार विश्व कप चैंपियन बनी.

Advertisment

फाइनल में वूमेन इन ब्लू ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में साउथ अफ्रीका वूमेन को पछाड़ दिया. हरमनप्रीत की कप्तानी इस मुकाबले में बेहतरीन रही. उन्होंने एक ऐसा दांव खेला, जो टीम इंडिया के पक्ष में गया. इस एक मास्टरस्ट्रोक ने मैच का रुख ही पलट दिया. 

हरमनप्रीत कौर का मास्टरस्ट्रोक

पिछले कुछ समय से हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पर काफी सवाल उठ रहे थे. कई लोगों का मानना था कि वह मैच की परिस्थितियों के हिसाब से बेहतर फैसले नहीं ले पातीं. साथ ही बॉलिंग चेंजेस करने में भी वह ज्यादा कुशल नहीं हैं. भारतीय खिलाड़ी ने वीमेंस विश्व कप के फाइनल में उन तमाम आलोचकों के मुंह पर तमाचा मारा.

हरमनप्रीत ने साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान एक ऐसा दांव खेला, जिसकी बदौलत भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने में सफल रही. इंडियन कैप्टन ने जब देखा कि उनके प्रमुख गेंदबाज विकेट नहीं ले पा रहे हैं, उन्होंने पार्ट टाइम बॉलर शेफाली वर्मा को गेंद थमा दी. टूर्नामेंट में अपना दूसरा ही मैच खेल रही शेफाली ने कमाल कर दिया.

21 वर्षीय राइट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलर ने अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर सूनी लूस को कॉट एंड बोल्ड कर सनसनी मचा दी. वहीं अपने अगले ही ओवर में युवा खिलाड़ी ने पहली ही बॉल पर खतरनाक मारिजाने काप को ऋचा घोष के हाथों कैच करवाकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. इन दोनों विकेटों ने मैच की सूरत बदल दी. 

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma Reaction: इधर महिला टीम बनी चैंपियन, उधर रोहित शर्मा की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, वायरल हुआ रिएक्शन

प्लेयर ऑफ द मैच बनीं शेफाली

शेफाली वर्मा ने 7 ओवर के अपने स्पेल में केवल 36 रन देकर दो बल्लेबाजों का शिकार किया. इससे पहले उन्होंने बल्लेबाजी में भी धमाल मचाया था. जहां भारतीय ओपनर ने महज 78 गेंदों पर 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुनी गईं. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: ICC Womens World Cup 2025: चैंपियन टीम इंडिया पर हुई पैसों की झमाझम बारिश, हारकर भी करोड़पति बनी अफ्रीका

ICC Womens World Cup INDW vs SAW Indian womens team Harmanpreet Kaur
Advertisment