Who is Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? भारत की बेटियों को चैंपियन बनाने वाला कोच, 33 शतक के बावजूद नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

Who is Amol Muzumdar: जिनके खुद के सपने पूरे नहीं होते, वो दूसरों के सपने पूरे करने में मदद करते हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेडकोच अमोल मजूमदार की कहानी भी कुछ ऐसी ही है.

Who is Amol Muzumdar: जिनके खुद के सपने पूरे नहीं होते, वो दूसरों के सपने पूरे करने में मदद करते हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेडकोच अमोल मजूमदार की कहानी भी कुछ ऐसी ही है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
Who is Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? भारत की बेटियों को चैंपियन बनाने वाला कोच, 33 शतक के बावजूद नहीं मिली टीम इंडिया में जगहWho is Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? भारत की बेटियों को चैंपियन बनाने वाला कोच, 33 शतक के बावजूद नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

Who is Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? भारत की बेटियों को चैंपियन बनाने वाला कोच, 33 शतक के बावजूद नहीं मिली टीम इंडिया में जगह Photograph: (Source - X/BCCI Women)

Who is Amol Muzumdar: जिनके खुद के सपने पूरे नहीं होते, वो दूसरों के सपने पूरे करने में मदद करते हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेडकोच अमोल मजूमदार की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. बीते रविवार की रात को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने 52 साल के सूखे को खत्म करते हुए पहली बार विश्व विजेता बनना का हक प्राप्त किया. सभी खिलाड़ियों ने अपनी जान झोंक दी, अमोल मजूमदार के लिए भी यह जीत उनके जीवन की अबतक की सबसे बड़ी उपलब्धि बन गई है. 

Advertisment

कौन है अमोल मजूमदार? 

अमोल मजूमदार ने साल 1993 में मुंबई टीम के लिए पदार्पण किया था, पहले ही मुकाबले में उन्होंने 260 रन की पारी खेल डाली. सब कहने लगे कि अगला सचिन तेंदुलकर आ गया है. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. मजूमदार घरेलू क्रिकेट के ही दिग्गज बनकर रह गए.

उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 171 मुकाबलों की 260 पारियों में 11,167 रन बनाए. इस दौरान 30 शतकीय पारियां भी खेली. लिस्ट-ए में भी उन्होंने 113 मैचों में 3286 रन बनाए, जिसमें 3 शतक शामिल थे. इन सबके बावजूद उन्हें कभी टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला. 

साल 2014 में लिया संन्यास

साल 2006-07 में अमोल मजूमदार को मुंबई की घरेलू टीम का कप्तान चुना गया था. सीजन की खराब शुरुआत के बावजूद उन्होंने टीम को चैंपियन बनाया। इसके बाद अगस्त 2009 में बूची बाबू टूर्नामेंट से बाहर किए जाने पर अमोल ने ऐलान किया कि अब वह असम से क्रिकेट खेलेंगे. 5 साल तक असम और आंध्रा टीम में रहने के बाद उन्होंने साल 2014 में सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. 

अक्टूबर 2023 में बने हेडकोच 

अमोल मजूमदार को अक्टूबर 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हेडकोच नियुक्त किया गया. बतौर खिलाड़ी भले ही वह कभी नेशनल टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए लेकिन हेडकोच के रूप में आईसीसी ट्रॉफी प्रमाण है कि अमोल किसी से कम नहीं. वर्ल्ड कप जीतने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अमोल के पैर छुए जो दिखाता है कि उन्होंने महिला टीम को यह जीत दिलाने में कितना बड़ा योगदान दिया. 

यह भी पढ़ें - Women World Cup 2025 Final: लगातार 3 मैच हार गई थी टीम इंडिया, फिर ये खिलाड़ी बनीं भारत की लकी चार्म

यह भी पढ़ें - Harmanpreet Kaur Net Worth: विश्व विजेता हरमनप्रीत कौर करोड़ों की हैं मालकिन, BCCI और WPL से होती है मोटी कमाई, जानिए कितनी है नेट वर्थ

यह भी पढ़ें - Harmanpreet Kaur: फाइनल में हरमनप्रीत कौर ने खेला एक ऐसा दांव, जिसने भारत को बना दिया चैंपियन

INDW vs SAW Final INDW vs SAW who is Amol Muzumdar Amol Muzumdar ICC Womens Cricket World Cup 2025 ICC World Cup 2025 ICC Women ODI World Cup 2025
Advertisment