Women Team India: PM Modi से मिलेंगी भारत की वर्ल्ड चैंपियंस बेटियां, दिल्ली में ढ़ोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत

Women Team India PM Modi: महिला विश्वकप 2025 जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया आज यानि 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाली है.

Women Team India PM Modi: महिला विश्वकप 2025 जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया आज यानि 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाली है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
दिल्ली पहुंची भारत की वर्ल्ड चैंपियंस बेटियां, ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत, आज PM Modi से होगी मुलाकात

दिल्ली पहुंची भारत की वर्ल्ड चैंपियंस बेटियां, ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत, आज PM Modi से होगी मुलाकात Photograph: (Source - ANI)

Women Team India PM Modi: महिला विश्वकप 2025 जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया आज यानि 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाली हैं. बीती रात यानि 4 नवंबर को पूरी महिला टीम का दिल्ली में आगमन हुआ. होटल में जाने से पहले ढोल-नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में मात 52 रन से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. 

Advertisment

भारतीय महिला टीम का जोरदार स्वागत 

समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के जोरदार स्वागत का वीडियो शेयर किया है. टीम इंडिया की बस जैसे ही होटल के सामने रुकती है तो पीछे से आतिशबाजी की जाती है. इसके बाद खिलाड़ी एक एक कर बस से नीचे आतीं है, होटल की एंट्री पर ढोल-नगाड़ों से उनका स्वागत किया जाता है. जेमिमा रोड्रिग्स और स्नेह राणा इस दौरान कलाकारों के साथ डांस करती हुई भी नजर आईं. एंट्री करने के बाद होटल स्टाफ ने केक भी कटवाया 

यहां देखें वीडियो - 

पीएम मोदी से होगी मुलाकात 

बता दें कि आज यानि 5 नवंबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करने वालीं हैं. 2 नवंबर की रात को बेटियों के चैंपियन बनते ही पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई भी दी थी. उन्होंने लिखा था, 

आईसीसी महिला विश्वकप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया की शानदार जीत, पूरी टीम ने टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ निश्चय दिखाया. यह जीत भविष्य में चैंपियन खिलाड़ियों को खेल में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी. 

52 साल के इतिहास में जीता पहला टाइटल 

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के 52 साल के इतिहास में टीम इंडिया पहली बार ट्रॉफी जीतने में सफल हो पाई. इससे पहले साल 2005 और 2017 में मिताली राज की कप्तानी में रनर-अप रहे थे. विश्वकप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए थे. फिर दक्षिण आफ्रिका को 246 के स्कोर पर ढेर कर ट्रॉफी अपने नाम की. 

यह भी पढ़ें - ICC Rankings: स्मृति मंधाना से लेकर दीप्ति शर्मा, जानें वनडे रैंकिंग में कहां हैं भारतीय वीमेंस टीम की स्टार क्रिकेटर्स

यह भी पढ़ें - Womens World Cup 2025: ICC ने चुनी टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेइंग-11, हरमनप्रीत को चुना ही नहीं और इसे बनाया कप्तान

यह भी पढ़ें - Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने लगाया रणजी में 5वां शतक, साथ ही हासिल कर ली बड़ी उपलब्धि

Harmanpreet Kaur Smriti Mandhana ICC Womens Cricket World Cup 2025 ICC World Cup 2025 ICC Women ODI World Cup 2025 ICC Women's World Cup 2025
Advertisment