Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने लगाया रणजी में 5वां शतक, साथ ही हासिल कर ली बड़ी उपलब्धि

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल का तूफानी प्रदर्शन जारी है. अब रणजी ट्रॉफी में उन्होंने राजस्थान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शतक ठोक दिया है.

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल का तूफानी प्रदर्शन जारी है. अब रणजी ट्रॉफी में उन्होंने राजस्थान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शतक ठोक दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Yashasvi Jaiswal century in ranji trophy against rajasthan in just 120 balls

Yashasvi Jaiswal century in ranji trophy against rajasthan in just 120 balls Photograph: (social media)

Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने रणजी ट्रॉफी में एक और धमाकेदार पारी खेली और शतक ठोक दिया है. मुंबई की ओर से खेलते हुए यशस्वी ने राजस्थान के खिलाफ शतकीय पारी खेली है. अपने इस शतक की बदौलत यशस्वी की टीम की मैच में वापसी हो सकी है. हालांकि, ये कहना गलत नहीं होगा कि राजस्थान-मुंबई के बीच खेला जा रहा रणजी मैच ड्रॉ की ओर आगे बढ़ रहा है.

Advertisment

यशश्वी जायसवाल ने 120 गेंदों पर लगाया शतक

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक दिया है. यशस्वी ने 120 गेंदों पर चौथे दिन ये शतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने 11 चौके लगाए. यह शतक 2019 में अपने डेब्यू के बाद से रणजी ट्रॉफी क्रिकेट की केवल 21 पारियों में मुंबई के लिए जायसवाल का पांचवां शतक था. वहीं, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के नाम कुल 17 फर्स्ट क्लास शतक हैं, जिनमें 7 टेस्ट शतक शामिल हैं.

यशस्वी ने हासिल किया माइलस्टोन

इस शतक की मदद से यशस्वी जायसवाल ने 1000 रणजी रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. यशस्वी ने 11 मैचों में 57 के औसत से ये माइलस्टोन हासिल किया है. यशस्वी के टेस्ट आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने अब तक 26 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 51.66 के औसत से 3655 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक, 2 दोहरे शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं.

मुश्किल वक्त में आया है यशस्वी का शतक

राजस्थान के साथ खेले जा रहे रणजी मैच में यशस्वी जायसवाल के बल्ले से मुश्किल वक्त में शतक आया है. मैच की बात करें, तो पहली पारी में 254 रन बनाकर मुंबई की टीम आउट हो गई थी.

वहीं, पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई राजस्थान की टीम ने 617/6 के स्कोर पर पारी घोषित की. राजस्तान के लिए दीपक हुड्डा ने 248, कार्तिक शर्मा ने 139 और सचिन यादव ने 92 रनों की धाकड़ पारियां खेलीं. दूसरी पारी में मुंबई की ओर से यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाया और वह नाबाद हैं. जबकि मुशीर खान 63 और अजिंक्य रहाणे 18 रन पर आउट हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS 4th T20I: कितनी तारीख को खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी-20 मैच? टाइमिंग में नहीं हुआ बदलाव

ranji trophy 2025 Yashasvi Jaiswal
Advertisment