/newsnation/media/media_files/2025/11/04/ind-vs-aus-4rth-t20i-date-and-time-know-before-india-vs-australia-match-2025-11-04-13-13-29.jpg)
IND vs AUS 4rth t20i date and time know before india vs australia match Photograph: (social media)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ पहुंची है. सीरीज का पहला मैच बारिश में धुला था, दूसरे मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीता, वहीं तीसरा मैच भारत ने जीतकर सीरीज को बराबर किया. तो आइए अब जानते हैं कि सीरीज का चौथा मुकाबला कब और किस मैदान पर खेला जाएगा.
कितनी तारीख को खेला जाएगा चौथा टी-20?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा. ये मुकाबला गोल्ड कोस्ट के बिल पाइपेन ओवल में खेला जाएगा.
गोल्ड कोस्ट में कैसा है रिकॉर्ड?
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट के पाइपेन ओवल मैदान पर पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेला जाने वाला है. इसलिए दोनों ही टीमें जल्दी से जल्दी पिच को समझना चाहेंगी, क्योंकि इस मैदान पर खेलने का उन्हें अनुभव नहीं है.
ये भी पढ़ें: Team India Victory Parade: महिला क्रिकेट टीम की विक्ट्री परेड क्यों टाल रही है BCCI? वजह आई सामने
कितने बजे शुरू होगा मैच?
IND vs AUS के बीच खेला जाने वाला चौथा टी-20 मैच की टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ये मुकाबला तय भारतीय समयानुसार 1 बजकर 45 मिनट पर खेला जाएगा. आपको बता दें, सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था. जबकि पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था और तीसरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की.
कहां देख सकेंगे लाइव?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टर ऐप की जाएगी. दूसरा T20I मैच फ्री में देखना चाहते हैं तो आपको उसके लिए दूरदर्शन स्पोर्ट्स यानी DD स्पोर्ट्स पर मैच देखने को मिलेगा. मगर, इसके लिए आपके पास डीडी फ्री डिश होनी चाहिए, तभी आप बिना किसी शुल्क के इस मैच को आसानी से लुत्फ उठा सकेंगे.
Hello, The Gold Coast 👋
— BCCI (@BCCI) November 4, 2025
𝗧𝗿𝗮𝘃𝗲𝗹 𝗗𝗶𝗮𝗿𝗶𝗲𝘀, ft. our next stop in the #AUSvIND T20I Series 📍#TeamIndiapic.twitter.com/MdlQLtPsR9
ये भी पढ़ें: दूध-सब्जी बेचने से लेकर कारपेंटर तक, जानिए क्या करते हैं भारत की चैंपियन बेटियों के पिता
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us