/newsnation/media/media_files/2025/11/03/icc-rankings-2025-11-03-21-02-11.jpg)
ICC Rankings: स्मृति मंधाना से लेकर दीप्ति शर्मा, जानें वनडे रैंकिंग में कहां हैं भारतीय वीमेंस टीम की स्टार क्रिकेटर्स Photograph: (BCCI/X)
ICC Rankings: इंडियन वीमेंस टीम ने अपने देश का नाम पूरे विश्व में रौशन किया. हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में वह पहली बार वर्ल्ड कप चैंपियन बनी. इससे केवल 3 ही टीम ये कारनामा कर पाई थी. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बाद अब भारतीय महिला टीम ने इस लिस्ट में एंट्री मारी है.
भारत को टाइटल जिताने में कुछ खिलाड़ियों का योगदान सबसे अहम रहा. स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा को इसका काफी हद तक श्रेय जाता है. ये सभी आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में किस पोजीशन पर हैं, आइए नजर डालें.
स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना के लिए वीमेंस विश्व कप कमाल का गुजरा. उनके बल्ले से ढेरों रन निकले. लेफ्ट हैंड बैटर ने 9 मैचों की इतनी ही पारियों में 434 रन ठोके. इस दौरान उनका औसत 54.25 का रहा. साथ ही इस खिलाड़ी ने करीब 100 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उनके बल्ले से एक शतक व दो अर्धशतक आए. आईसीसी वीमेंस ओडीआई बैटिंग रैंकिंग में स्मृति मंधाना टॉप पर बैठी हैं. उनके 828 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं.
ये भी पढ़ें: Womens World Cup 2025 जीतने के बाद भी महिला टीम को नहीं मिलेगी असली ट्रॉफी? सच शायद ही जानते हों आप
दीप्ति शर्मा
ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गईं. दीप्ति 9 मैचों में 22 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी बनीं. साथ ही उनके बल्ले से 215 रन निकले. आईसीसी वीमेंस ओडीआई ऑलराउंडर रैंकिंग में दीप्ति शर्मा पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. भारतीय खिलाड़ी के 384 अंक हैं.
हरमनप्रीत कौर
भारत को चैंपियन बनाने वालीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी काफी प्रभावित किया. 36 वर्षीय बैटर ने 9 मैचों की 8 पारियों में 32.50 के औसत से 260 रन जड़े. उन्होंने इस दौरान दो अर्धशतकीय पारियां खेलीं. आईसीसी वीमेंस ओडीआई बैटिंग रैंकिंग में हरमनप्रीत 18वें पायदान पर हैं. उनके 603 प्वॉइंट्स हैं.
जेमिमा रोड्रिग्ज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 127 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को जिताने वाली जेमिमा रोड्रिग्ज का बल्ला इस टूर्नामेंट में जमकर बोला. जहां उन्होंने 8 मैचों की 7 पारियां खेलकर करीब 60 के औसत से 292 रन बना दिए. आईसीसी वीमेंस ओडीआई बैटिंग रैंकिंग में जेमिमा फिलहाल 19वें स्थान पर काबिज हैं.
शेफाली वर्मा
शेफाली वर्मा ने आईसीसी वीमेंस विश्व कप 2025 में वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी. प्रतिका रावल चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. जिसके बाद शेफाली को रिप्लेसमेंट के तौर पर जगह मिली. युवा खिलाड़ी ने फाइनल में धमाल मचा दिया. जहां बल्ले से 87 रन जड़ने के बाद वह 2 विकेट लेने में कामयाब रहीं. आईसीसी ओडीआई बैटिंग रैंकिंग में शेफाली 98वें नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें: Harmanpreet Kaur: कितनी पढ़ी लिखी हैं कप्तान हरमनप्रीत कौर? जिसने भारतीय महिला टीम को बनाया चैंपियन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us