Womens World Cup 2025 जीतने के बाद भी महिला टीम को नहीं मिलेगी असली ट्रॉफी? सच शायद ही जानते हों आप

Womens World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 में खिताबी जीत दर्ज की. मगर, असली ट्रॉफी उन्हें नहीं मिलेगी.

Womens World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 में खिताबी जीत दर्ज की. मगर, असली ट्रॉफी उन्हें नहीं मिलेगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Womens World Cup 2025 team india won tournament but Will not get real trophy

Womens World Cup 2025 team india won tournament but Will not get real trophy

Womens World Cup 2025: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने 52 साल के सूखे को खत्म किया और पहली ट्रॉफी अपने नाम की. साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए फाइनल में भारत ने 52 रनों से मैच जीता और ट्रॉफी उठाई. इस जीत का भारतीय टीम ने खूब जश्न मनाया और ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन भी करवाया. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि जीतने के बाद भी टीम इंडिया को असली ट्रॉफी नहीं मिलेगी? अगर नहीं पता, तो कोई बात नहीं, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको आईसीसी के ट्रॉफी से जुड़े नियम के बारे में बताने वाले हैं...

Advertisment

ट्रॉफी को लेकर क्या है ICC का नियम?

भारतीय महिला टीम ने महिला विश्व कप 2025 में खिताबी जीत दर्ज की. आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने हरमनप्रीत कौर को ट्रॉफी सौंपी. लेकिन, आईसीसी की ये असली ट्रॉफी भारत को नहीं मिलेगी. इसकी वजह है आईसीसी का नियम.

दरअसल, आईसीसी के नियम के अनुसार, चैंपियन टीम को ट्रॉफी दी जाती है. कप्तान और खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ जीत का जश्न मनाते हैं, फोटो खिंचवाते हैं, विक्ट्री परेड में भी इस ट्रॉफी का इस्तेमाल होता है. मगर, इसके बाद आईसीसी को ट्रॉफी वापस लौटानी पड़ती है. हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से विजेता टीम को रेप्लिका या यूं कहें डमी ट्रॉफी दी जाती है, जो बिल्कुल असली ट्रॉफी जैसी होती है. उसमें सोने और चांदी का इस्तेमाल भी होता है.

ये भी पढ़ें: अरिजीत सिंह की जबरा फैन है ये महिला क्रिकेटर, हर मैच से पहले सुनती है उनका फेमस गाना

पुरुष टूर्नामेंट्स पर भी लागू होता है यही नियम

ऐसा नहीं है कि आईसीसी ने सिर्फ महिला टूर्नामेंट को लेकर ये नियम बनाए हैं. बल्कि ये नियम पुरुषों के टूर्नामेंट्स पर भी लागू होते हैं. यानि जब रोहित शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीती, तब उन्हें भी असली ट्रॉफी नहीं बल्कि रेप्लिका ही रखने के लिए दी गई. आपको बता दें, असली ट्रॉफी को ICC के दुबई स्थित हेडक्वार्टर में रखा जाता है. ये ट्रॉफी को चोरी होने से बचाने या नुकसान पहुंचाने से बचाने के लिए किया जाता है.

ये भी पढ़ें: Womens World Cup 2025 में एक भी मैच नहीं जीती पाकिस्तान टीम, फिर भी ICC ने दी इतने करोड़ की प्राइज मनी

ICC Women's World Cup 2025 INDW vs SAW
Advertisment