/newsnation/media/media_files/2025/11/03/smriti-mandhana-big-fan-of-arijit-singh-listen-his-hit-song-channa-mereya-before-every-match-2025-11-03-16-30-42.jpg)
smriti mandhana big fan of arijit singh listen his hit song channa mereya before every match
बॉलीवुड के पापुलर सिंगर अरिजीत सिंह करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करते हैं. उनके गाने मानो लोगों के लिए किसी थैरिपी से कम नहीं होते. मगर, क्या आपको उस महिला क्रिकेटर के बारे में मालूम है, जो अरिजीत सिंह की जबरा फैन है और हर मैच से पहले इस फेमस सिंगर के हिट सॉन्ग चन्ना मेरेया को जरूर सुनती है.
अरिजीत सिंह की जबरा फैन है महिला क्रिकेटर
अब सस्पेंस खत्म करते हैं और आपको बता देते हैं कि अरिजीत सिंह की जबरा फैन महिला क्रिकेटर कोई और नहीं टीम इंडिया की उपकप्तान स्मृति मंधाना हैं. मंधाना ने इस बात का खुलासा 'कौन बनेगा करोड़पति' में किया था. इसी दौरान मंधाना ने ये भी बताया था कि न केवल अरिजीत उनके फेवरेट सिंगर हैं, बल्कि उन्होंने अपना फेवरेट सॉन्ग भी बताया था.
स्मृति से उनके फेवरेट सॉन्ग के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्हें 'ऐ दिल है मुश्किल' का 'चन्ना मेरेया' बेहद पसंद है. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि जब वह क्रिकेट पिच पर होती हैं, वहां भी यही गाना गुनगुनाती रहती हैं.
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली क्रिकेटर रहीं मंधाना
भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया और भारत को चैंपियन बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई. वह टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाली और ऑलओवर सबसे अधिक रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी रहीं. मंधाना ने टूर्नामेंट में 9 मैच खेले, जिसकी 9 पारियों में उन्होंने 54.25 के औसत और 99.09 की स्ट्राइक रेट से 434 रन बनाए.
टूर्नामेंट के फाइनल मैच की बात करें, तो स्मृति ने वहां भी अच्छा प्रदर्शन किया था. जहां, उन्होंने 58 गेंदों पर 45 रन की अहम पारी खेली थी और पहले विकेट के लिए शेफाली वर्मा के साथ मिलकर 102 रनों की पार्टनरशिप की थी, जिसने भारत को मजबूत शुरुआत देने में अहम भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़ें: Shafali Verma Profile: उम्र, करियर, स्ट्रगल, नेट वर्थ - क्रिकेटर शेफाली वर्मा के बारे में जानिए सब कुछ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us