/newsnation/media/media_files/2025/11/03/shafali-verma-profile-2025-11-03-15-30-52.jpg)
shafali verma profile Photograph: (Shafali Verma/X)
/newsnation/media/media_files/2025/11/03/shafali-verma-profile-2-2025-11-03-15-31-44.jpg)
उम्र
शेफाली वर्मा की उम्र 21 साल है. इस खिलाड़ी ने अपने शानदार खेल के दम पर महज महज 15 साल की उम्र में ही भारतीय महिला टी20 क्रिकेट टीम में जगह बना ली थी.
/newsnation/media/media_files/2025/11/03/shafali-verma-profile-3-2025-11-03-15-32-10.jpg)
करियर
शेफाली वर्मा ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 63 के औसत से 567 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 3 अर्धशतक आया. शेफाली ने 31 वुमेन्स वनडे और 90 वुमेन्स टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश: 741 और 2221 रन बनाए. इसके अलावा शेफाली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 विकेट भी लिए हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/11/03/shafali-verma-profile-4-2025-11-03-15-32-55.jpg)
स्ट्रगल
शेफाली वर्मा के लिए टीम इंडिया तक का सफर आसान नहीं रहा. उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में पिता का अहम योगदान रहा. शेफाली को अपने शुरुआती दिनों में लड़के के रूप में ट्रेनिंग लेनी पड़ती थी क्योंकि उनके शहर में लड़कियों के लिए क्रिकेट अकादमी ही नहीं थी. उन्होंने अपने क्रिकेट के लिए जुनूनी पिता के कहने पर अपने बाल कटवा लिए थे क्योंकि हरियाणा के रोहतक जिला के सभी क्रिकेट अकादमी ने उन्हें दाखिला देने से मना कर दिया था. हालांकि, फिर शेफाली के स्कूल ने लड़कियों के लिए क्रिकेट टीम बनाने का निर्णय किया.
/newsnation/media/media_files/2025/11/03/shafali-verma-4-2025-11-03-15-34-37.jpg)
नेट वर्थ कितनी है?
भारतीय स्टार ओपनर शेफाली वर्मा की नेट वर्थ को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. मगर, रिपोर्ट्स की मानें, तो उनकी नेट वर्थ 12 करोड़ से 15 करोड़ रुपये तक है.
/newsnation/media/media_files/2025/11/03/shafali-verma-family-photo-2025-11-03-15-35-56.jpg)
फैमिली में कौन-कौन है?
शेफाली हरियाणा के रोहतक से आती हैं. उनके पिता का नाम संजीव वर्मा है और माता का नाम परवीन बाला. उनका एक बड़ा भाई है, जिसका नाम साहिल है. एक छोटी बहन है, जिसका नाम नैंसी है.
/newsnation/media/media_files/2025/11/03/shafali-verma-sachin-tendulkar-2025-11-03-16-02-53.jpg)
सचिन तेंदुलकर से प्रभावित हैं शेफाली
शेफाली वर्मा ने बताया है कि 2013 में सचिन तेंदुलकर लाहली में रणजी ट्राफी का मैच खेलने आए थे. तब भीड़ में मैच देखते हुए सचिन-सचिन की आवाजें सुनकर शेफाली ने भी क्रिकेटर बनने का फैसला कर लिया था.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us