/newsnation/media/media_files/2025/11/03/shafali-verma-statment-in-hindi-after-winning-icc-womens-world-cup-2025-2025-11-03-13-10-44.jpg)
Shafali Verma Statment in hindi after winning icc womens world cup 2025
Shafali Verma: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में भारत की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की औैर पहली ICC ट्रॉफी उठाई. फाइनल में भारत की हीरो रहीं शेफाली वर्मा, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से ही मैच विनिंग प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि खिताबी जीत पर शेफाली वर्मा ने क्या-क्या कहा...
शेफाली वर्मा ने फाइनल में मचाया तहलका
भारतीय स्टार ओपनर शेफाली वर्मा ने पहले तो बल्लेबाजी में कमाल किया. उन्होंने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 102 रनों की पार्टनरशिप की, जिसने भारत को बोर्ड पर 298 रन लगाने में मदद की. शेफाली भले ही फाइनल में शतक से चूक गईं हों, लेकिन उनकी 87 रनों की पारी किसी शतक से कम नहीं रही.
बल्ले से चमकने के बाद जब कप्तान ने उन्हें मुश्किल वक्त में गेंदबाजी थमाई, तो वहां भी शेफाली ने कमाल किया और 2 विकेट झटक लिए. इस मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए शेफाली को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.
ट्रॉफी जीतने के बाद क्या बोंली शेफाली वर्मा?
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के बाद शेफाली वर्मा ने अपनी टीम से मिलने वाले सपोर्ट के बारे में बताया और ये भी बताया कि उनकी सफलता का असली राज क्या है.
शेफाली वर्मा ने कहा, 'मैंने शुरुआत में कहा था कि भगवान ने मुझे यहां कुछ अच्छा करने के लिए ही भेजा है और यह आज रिफ्लेक्ट भी हुआ. मैं बहुत खुश हूं कि हम जीत गए और मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती. यह मुश्किल था लेकिन मुझे खुद पर भरोसा था, कि अगर मैं खुद को शांत रख सकूं, तो मैं सब कुछ हासिल कर सकती हूं. मेरे माता-पिता, मेरे दोस्त, मेरे भाई, सभी ने मेरा पूरा सपोर्ट किया और मुझे यह समझने में मदद की कि कैसे खेलना है. यह मेरी टीम और मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था और मैं बस अपनी टीम को जीत दिलाना चाहती थी.'
'मेरा मन साफ था और मैंने अपनी स्ट्रैटजी पर काम किया. बहुत खुशी हुई कि मैं इसे अंजाम तक पहुंचा सकी. स्मृति दी और हरमन दी, हर कोई मेरा समर्थन कर रहा था. उन्होंने मुझसे सिर्फ अपना नेचुरल गेम खेलने के लिए कहा और जब आपको वह क्लीएरिटी मिल जाती है, तो चीजें आसान हो जाती हैं. यह बहुत ही यादगार पल है.'
सचिन तेंदुलकर से मिलती है प्रेरणा
वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया को चियर करने तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स पहुंचे थे. जहां, मास्टर-ब्लास्टर भी मौजूद थे और उन्होंने मैच से पहले खिलाड़ियों से मुलाकात भी की थी. शेफाली वर्मा ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'जब मैंने उन्हें (सचिन तेंदुलकर) देखा, तो इससे मुझे अविश्वसनीय प्रोत्साहन मिला. मैं उनसे बात करती रहती हूं, वह मुझे भरोसा दिलाते रहते हैं. वह क्रिकेट के मास्टर हैं और हम उन्हें देखकर ही प्रेरित होते रहते हैं.'
ये भी पढ़ें: ICC Womens World Cup 2025: चैंपियन टीम इंडिया पर हुई पैसों की झमाझम बारिश, हारकर भी करोड़पति बनी अफ्रीका
ये भी पढ़ें: Who Is Shafali Verma: कौन हैं शेफाली वर्मा? इतने करोड़ की हैं मालकिन, जान लीजिए नेट वर्थ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us