/newsnation/media/media_files/2025/11/03/icc-womens-world-cup-2025-pakistan-team-not-win-single-match-still-got-huge-prize-money-2025-11-03-17-16-49.jpg)
ICC Womens World Cup 2025 Pakistan team not win single match still got huge prize money
ICC Womens World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में जहां, भारतीय टीम ने खिताबी जीत दर्ज कर 52 सालों के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया. वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सकी. मगर, आपको हैरानी होगी ये जानकर की हारकर भी पाकिस्तान की टीम को भी आईसीसी की ओर से मोटी प्राइज मनी दी गई है.
पाकिस्तान को कितनी मिली प्राइज मनी?
वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान की टीम ने 7 मैचों में हिस्सा लिया, जिसमें 4 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. तो वहीं 3 मैच बारिश में धुल गए, जिसकी बदौलत टीम को 3 अंक मिले, क्योंकि पाकिस्तान की टीम एक भी मैच जीतने में सफल नहीं हो पाई थी. नतीजन, ये टीम अंक तालिका में सबसे आखिरी 8वें नंबर पर रही. मगर, फिर भी प्राइज मनी के रूप में पाकिस्तान को आईसीसी की ओर से 5.16 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
चैंपियन टीम इंडिया को मिले सबसे बड़ी रकम
आईसीसी ने टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था. खिताबी जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम को आईसीसी की ओर से प्राइज मनी के रूप में में 4.48 मिलियन यूएस डॉलर यानि लगभग 40 करोड़ रुपये मिले हैं. आपको बता दें, ये मेन्स और वुमेन्स वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे बड़ी प्राइज मनी है.
हारकर भी करोड़पति बनी साउथ अफ्रीकी टीम
ICC Womens World Cup 2025 में भारत के हाथों मिली हार के साथ ही साउथ अफ्रीका का चैंपियन बनने का सपना चूर-चूर हो गया. अफ्रीकी टीम भले ही खिताबी जीत दर्ज न कर पाई हो, लेकिन उसे आईसीसी से बड़ी प्राइज मनी मिली है. टीम को 21.82 करोड़ रुपये दिए हैं.
यहां जानें किस टीम को मिली कितनी प्राइज मनी
विजेता (टीम इंडिया) -40.61 करोड़
उपविजेता (साउथ अफ्रीका) - 21.82 करोड़
सेमीफाइनल में हारने वाली टीम (ऑस्ट्रेलिया) - 14.14 करोड़
सेमीफाइनल में हारने वाली टीम (इंग्लैंड) - 12.96 करोड़
नंबर-5 पर रही टीम (श्रीलंका) - 8.61 करोड़ रुपये
6वें नंबर पर रही टीम (न्यूजीलैंड) - 8.47 करोड़ रुपये
7वें नंबर वाली टीम (बांग्लादेश) - 5.16 करोड़ रुपये
8वें नंबर की टीम (पाकिस्तान) - 5.16 करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें: Shafali Verma Profile: उम्र, करियर, स्ट्रगल, नेट वर्थ - क्रिकेटर शेफाली वर्मा के बारे में जानिए सब कुछ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us