/newsnation/media/media_files/2025/11/03/harmanpreet-kaur-education-how-educated-is-indian-captain-2025-11-03-18-04-32.jpg)
Harmanpreet Kaur education How educated is indian captain
Harmanpreet Kaur: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इतिहास रचा. फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया और 52 साल का इंतजार खत्म कर पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती. ग्रैंड फिनाले में कैप्टन हरमन ने कमाल की कप्तानी की, जिसकी बदौलत ही भारत जीत की दहलीज पार कर सका. ऐसे में आइए अब कप्तान हरमन के एजुकेशनल बैकग्राउंड के बारे में जानते हैं.
कितनी पढ़ी-लिखी हैं Harmanpreet Kaur?
मौजूदा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का जन्म 8 मार्च 1989 को पंजाब के मोगा जिले में हुआ. हरमन बचपन से ही खेल से जुड़ी रहीं. उनके पिता हरमंदर सिंह भुल्लर बास्केटबॉल और वॉलीबॉल खिलाड़ी थे, लेकिन उनका सपना था की उनकी बेटी क्रिकेटर बने. यही कारण था कि वह हरमनप्रीत की पहले कोच बने. हरमनप्रीत ने पंजाब के जलंधर स्थित हंसराज महिला महाविद्यालय से पढ़ाई की. फिर मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस एजुकेशन से पढ़ाई की है.
ये भी पढ़ें: Womens World Cup 2025 में एक भी मैच नहीं जीती पाकिस्तान टीम, फिर भी ICC ने दी इतने करोड़ की प्राइज मनी
हरमन की कप्तानी में चैंपियन बनी टीम इंडिया
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 298 रन बोर्ड पर लगाए. जवाब में अफ्रीकी टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और 52 रनों से भारत ने मैच जीत लिया. ये जीत भारत के लिए ऐतिहासक रही, क्योंकि पहला मौका रहा, जब भारतीय महिला टीम ने कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है. ये जीत 52 साल के इंतजार को खत्म करने वाली थी, जिसका जश्न पूरी टीम, पूरे देश ने जमकर मनाया.
टूर्नामेंट में हरमन का प्रदर्शन
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में 9 मुकाबले खेले, जिसकी 8 पारियों में वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आईं. इस दौरान हरमन ने 32.50 के औसत और 89.04 की स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 30 चौके और 2 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें: अरिजीत सिंह की जबरा फैन है ये महिला क्रिकेटर, हर मैच से पहले सुनती है उनका फेमस गाना
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us