/newsnation/media/media_files/2025/11/04/womens-world-cup-2025-icc-pick-best-playing-11-for-tounrnament-no-harmanpreet-kaur-make-captain-laura-wolvaardt-2025-11-04-15-03-20.jpg)
Womens World Cup 2025 icc pick best playing 11 for tounrnament no harmanpreet kaur make captain laura wolvaardt
Womens World Cup 2025: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत दर्ज की. इसी के साथ महिला टीम का 52 सालों का आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार खत्म हुआ. अब आईसीसी ने टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेइंग-11 का चुनाव किया है. हैरानी की बात ये है कि ICC ने चैंपियन कप्तान हरमनप्रीत कौर को टीम में शामिल ही नहीं किया. आइए जानते हैं कि किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिला है और कमान किसे सौंपी गई है.
हरमनप्रीत कौर को क्यों नहीं चुना?
ICC ने महिला विश्व कप 2025 के लिए बेस्ट प्लेइंग-11 का चुनाव किया है. इस टीम में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर को शामिल नहीं किया गया है. भले ही हरमन की कैप्टेंसी में टीम इंडिया ने ट्रॉफी जीती हो, लेकिन अगर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई 89 रनों की पारी को छोड़ दिया जाए तो उन्होंने बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. 8 पारियों में 32.50 की औसत से 260 रन बनाए. उन्होंने इस टूर्नामेंट में दो अर्धशतक लगाए.
The #CWC25 Team of the Tournament is IN! 📥
— ICC (@ICC) November 4, 2025
More as three trophy-winning heroes of India named 👇https://t.co/CjrNjmudPt
3 भारतीयों को मिली जगह
भले ही कप्तान हरमन को आईसीसी द्वारा चुनी बेस्ट इलेवन में जगह न मिली हो, लेकिन इस टीम में 3 भारतीयों को मौका मिला है. इसमें सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिक्स और दीप्ति शर्मा का नाम शामिल है.
प्रदर्शन की बात करें, तो मंधाना टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं, जिसमें उन्होंने 434 रन बनाए. जेमिमा ने सेमीफाइनल में शतक लगाने के अलावा टूर्नामेंट में 8 मैचों में 58.40 के औसत से 292 रन बनाए. दीप्ति शर्मा ने फाइनल में फिफ्टी लगाई और 5 विकेट लिए. वहीं, टूर्नामेंट में उन्होंने 22 विकेट लिए और 215 रन बनाए.
लौरा वुल्फार्ट को बनाया कप्तान
आईसीसी द्वारा चुनी गई बेस्ट प्लेइंग-11 टीम की कप्तानी साउथ अफ्रीकी कैप्टन लौरा वुल्फार्ट को चुना गया है. वुल्फार्ट ने न केवल फाइनल में शतक लगाया बल्कि वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी रहीं. उन्होंने उन्होंने 71. 38 के औसत से 571 रन बनाए.
आईसीसी की टूर्नामेंट की टीम: लौरा वुल्फार्ट (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, एशले गार्डनर, दीप्ति शर्मा, एनाबेल सदरलैंड, नादीन डी क्लार्क, सिद्रा नवाज, अलाना किंग, सोफी एक्लेस्टोन।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS 4th T20I: कितनी तारीख को खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी-20 मैच? टाइमिंग में नहीं हुआ बदलाव
ये भी पढ़ें:ICC Ranking: लौरा वुल्फार्ट ने स्मृति मंधाना से छीनी नंबर-1 की बादशाहत, जेमिमा रोंड्रिक्स ने लगाई लंबी छलांग
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us