/newsnation/media/media_files/2025/11/04/icc-released-updated-icc-rankings-laura-wolpert-became-number-1-leaving-behind-smriti-mandhana-2025-11-04-14-12-45.jpg)
ICC released updated ICC rankings Laura Wolpert became number-1 leaving behind Smriti Mandhana
ICC Ranking: महिला विश्व कप 2025 के खत्म होने के बाद आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी है. अपडेटेड रैंकिंग में भारतीय स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने नंबर-1 की बादशाहत छीनकर साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वुल्फार्ट नंबर- वनडे बल्लेबाज बन गई हैं. इसके अलावा रैंकिंग में देखा जा सकता है कि जेमिमा रोड्रिक्स को भी बड़ा फायदा हुआ है. लंबी छलांग लगाकर वह टॉप-10 में शामिल हो गई हैं.
लौरा वुल्फार्ट बनीं नंबर-1
इंडियन क्रिकेट काउंसिल ने महिलाओं की ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी है. इस रैंकिंग में जहां, साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वुल्फार्ट ने 2 स्थान की छलांग लगाई और 811 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है, जो उनके करियर का बेस्ट है. वुल्फार्ट ने स्मृति मंधाना से नंबर-1 की बादशाहत छीनी है. मंधाना 811 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं.
आपको बता दें, आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में शतक लगाने वाली अफ्रीकी कप्तान टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं. उन्होंने 9 मैचों में 71.38 के औसत से 571 रन बनाए. वहीं, मंधाना की बात करें, तो उन्होंने 9 मैचों में 54.25 के औसत से 434 रन बनाए.
Top stars from #CWC25 rise to new heights in the latest ICC Women’s Rankings update 🤩 🏏
— ICC (@ICC) November 4, 2025
Read more ⬇️https://t.co/StId8a0Njc
जेमिमा रोड्रिक्स को हुआ बड़ा फायदा
ताजा आईसीसी रैंकिंग में जहां स्मृति मंधाना ने नंबर-1 बादशाहत खो दी है. वहीं, जेमिमा रोड्रिक्स को ताजा रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है. वह उन्होंने 9 स्थानों की छलांग लगाई और 658 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ 10वें नंबर पर पहंच गई हैं. इस तरह टॉप-10 में भारत की 2 खिलाड़ी हैं.
जेमिमा रोड्रिक्स ने महिला विश्व कप 2025 में 8 मैछ खेले, जिसमें 58.40 के औसत से 292 रन बनाए. इस दौरान जेमिमा ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाकर भारत को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई थी.
ये भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने लगाया रणजी में 5वां शतक, साथ ही हासिल कर ली बड़ी उपलब्धि
ये भी पढ़ें: IND vs AUS 4th T20I: कितनी तारीख को खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी-20 मैच? टाइमिंग में नहीं हुआ बदलाव
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us