/newsnation/media/media_files/2025/06/05/0aF8gxTWkzG6YB7wuKbP.jpg)
Shubman Gill Gautam Gambhir (Image Source- Social Media )
Gautam Gambhir and Shubman Gill Press Conference: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की 20 जून से शुरुआत होने वाली हैं. आधी टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच चुकी है. जबकि बाकी टीम जल्द ही इंग्लैंड रवाना हो जाएगी. वहीं इस सीरीज से पहले गुरुवार को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर भी बात की.
गौतम गंभीर ने क्या कहा?
गौतम गंभीर से सवाल किया गया कि इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह पांचों टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं, इस सवाल पर गौतम गंभीर ने कहा, "हमने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है कि जसप्रीत बुमराह कौन-कौन से टेस्ट मैच खेलेंगे. यह मैचों के परिणाम पर भी निर्भर करेगा."
वहीं भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल से जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट के बारे में सवाल पूछा गया. गिल ने कहा, "हमारे पास सीरीज के लिए करीब 10 गेंदबाज हैं. जब भी जसप्रीत बुमराह टीम के लिए खेलते हैं तो बहुत अच्छी बात है, लेकिन हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं जो बुमराह की गैरमौजूदगी की भरपाई कर सकते हैं."
🚨 JASPRIT BUMRAH UPDATE 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 5, 2025
Gambhir said "We haven't decided which three tests Bumrah will play, it depends on results and where the series is standing". pic.twitter.com/OXGQnJucP1
टेस्ट की कप्तानी रेस में शामिल थे जसप्रीत बुमराह
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद जसप्रीत बुमराह काफी चर्चा में आए थे. दरअसल उन्हें टेस्ट कप्तान का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण वो कप्तानी की रेस से बहार हो गए थे. अब बताया जा रहा है कि वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ 3 या 4 टेस्ट मैच ही खेल सकते हैं. बता दें कि मोहम्मद शमी इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा रहे हैं. ऐसे में बुमराह टीम के लिए काफी अहम होने वाला है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली लंदन जाने वाले थे इसलिए RCB ने जल्दी में कराया जश्न का आयोजन? जाने सोशल मीडिया दावों का सच
यह भी पढ़ें: IPL 2025: '11 लोगों की जाने...आप रोड शो के लिए तैयार नहीं थे तो नहीं करनी थी', RCB पर भड़के गौतम गंभीर
यह भी पढ़ें: Bengaluru Stampede: अंदर जलसा हो रहा था और बाहर लोग मर रहे थे, बेंगलुरु भगदड़ की कहानी