/newsnation/media/media_files/2025/06/05/dagvdn9ebwQMB4QKsXj0.jpg)
IPL 2025: Virat Kohli लंदन जाने वाले थे इसलिए RCB ने जल्दी में कराया जश्न का आयोजन? (Image Source- Social Media )
RCB Victory Parade Stampede IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल में पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. चैंपियन बनने के बाद 4 जून को RCB ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न आयोजन कराया जो मातम में बदल गया. चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB का जश्न मना रही थी कि तभी बाहर भगदड़ मची और 11 लोगों की जान चली गई. जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इसी बीच सोशल मीडिया पर ये बाते चल रही है कि विराट कोहली (Virat Kohli) 5 जून को लंदन जाने वाले थे, इसलिए जल्दी में RCB नेविक्ट्री परेड कराया.
क्या विराट कोहली की वजह से जल्दी में हुआ आयोजन?
RCB के खिताब जीतने के सिर्फ एक दिन बाद ही विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया, जिसकी वजह से चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भारी संख्या में फैंस पहुंच गए और वहां भगदड़ मच गई. इस दर्दनाक हादसे के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और वहां की पुलिस और प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
वहीं सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट वायरल हो रहे हैं, दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली 5 जून को लंदन जाने वाले हैं, इसी वजह से जश्न का आयोजन RCB ने जल्दी में किया. हालांकि इसको किसी तरह की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन पुलिस ने विक्ट्री परेड कैंसिल कर दिया था.
बेगलुरु पुलिस ने नहीं दी थी विक्ट्री परेड की इजाजत
RCB फैंस की संख्या को देखते हुए बेंगलुरु पुलिस ने विक्ट्री परेड को कैंसिल कर दिया था और 2 दिन बाद आयोजन करने के लिए बोला था. रिपोर्ट्स की माने तो भीड़ को देखते हुए पुलिस ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए जश्न को भी स्थगित करने का अनुरोध किया था, लेकिन RCB ने इसे लेकर तर्क दिया था कि उनके विदेशी प्लेयर्स अपने घर लौट जाएंगे. इसलिए वे 4 जून को ही कार्यक्रम रखना चाहते हैं.
— Gems of Cricket (@GemsOfCrickets) June 5, 2025
Till Morning there was no Victory Parade planned or approved, all of a sudden the victory parade happened. Why ? Because Kohli has to leave for London ?
— maithun (@Being_Humor) June 4, 2025
This must be investigated.
RCB पर दर्ज हुई FIR
अब बेंगलुरु भगदड़ (Bengaluru Stampede) मामले को लेकर बेंगलुरु पुलिस ने 24 घंटे के बाद एक्शन लिया है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और 2 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. RCB, DNA (इवेंट मैनेजर), कर्नाटक क्रिकेट एशोसिएशन के खिलाफ कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. FIR में भगदड़ की घटना में आपराधिक लापरवाही की बात कही गई है. एफआईआर में धारा 105, 125 (1) (2), 132, 121/1, 190 आर/डब्ल्यू 3 (5) लगाई गई है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: '11 लोगों की जाने...आप रोड शो के लिए तैयार नहीं थे तो नहीं करनी थी', RCB पर भड़के गौतम गंभीर
यह भी पढ़ें: Bengaluru Stampede: अंदर जलसा हो रहा था और बाहर लोग मर रहे थे, बेंगलुरु भगदड़ की कहानी