IND vs AUS: तीसरे ODI से क्यों बाहर हुए नीतीश कुमार रेड्डी? BCCI ने दिया अपडेट

IND vs AUS 3rd ODI: कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने अर्शदीप सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी को रिप्लेस किया है. इसी बीच बीसीसीआई ने रेड्डी को बाहर करने की वजह बताई है.

IND vs AUS 3rd ODI: कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने अर्शदीप सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी को रिप्लेस किया है. इसी बीच बीसीसीआई ने रेड्डी को बाहर करने की वजह बताई है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs AUS: तीसरे ODI से क्यों बाहर हुए नीतीश कुमार रेड्डी? BCCI ने दिया अपडेट

IND vs AUS: तीसरे ODI से क्यों बाहर हुए नीतीश कुमार रेड्डी? BCCI ने दिया अपडेट Photograph: (Source - Google/Internet)

IND vs AUS Nitish Kumar Reddy Injury: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में 3 मैच की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इस बार भी टॉस का सिक्का मिचेल मार्श के पक्ष में गिरा. इसके बाद उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया इस सीरीज में पहली बार पहले गेंदबाजी करने वाली है. प्लेइंग एलेवन में 2 बदलाव भी किए गए हैं. कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने अर्शदीप सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी को रिप्लेस किया है. इसी बीच बीसीसीआई ने रेड्डी को बाहर करने की वजह बताई है. 

Advertisment

नीतीश कुमार रेड्डी इस वजह से हुए बाहर 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक्स के जरिए जानकारी साझा करते हुए बताया कि नीतीश कुमार रेड्डी को चोटिल होने के चलते तीसरे वनडे से बाहर बैठना पड़ा है. बीसीसीआई ने बताया कि उन्हें एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे के दौरान क्वाड्रीसेप्स में दिक्कत का सामना करना पड़ा था. इसी के कारण ऑलराउंडर तीसरे वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं था. बोर्ड की मेडिकल टीम फिलहाल उन्हें अपनी निगरानी में रखे हुए हैं. 

IND vs AUS तीसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैट शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिच ओवेन, एडम जैम्पा, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड

टी20 सीरीज से बाहर होने का खतरा 

गौरतलब है कि 29 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का भी आगाज होने वाला है. इस टीम में भी नीतीश कुमार रेड्डी को जगह मिली है, अगर उनकी इंजरी समय रहते ठीक नहीं हुई तो उन्हें इस सीरीज से बाहर बैठना पड़ सकता है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे पर भी नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल हो गए थे. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच भी मिस किए थे.

यह भी पढ़ें - "हम देखते रह गए लेकिन", एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर बोले तिलक वर्मा, बताई पूरी इन्साइड स्टोरी

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, तीसरे वनडे में ध्वस्त कर सकते हैं शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: गौतम गंभीर और शुभमन गिल नहीं छोड़े जिद, तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में Team India का हो सकता है सूपड़ा साफ

Latest Cricket News Hindi Cricket News Hindi ind vs aus cricket news hindi today IND vs AUS 3rd ODI IND vs AUS ODI ind vs aus odi series Nitish Kumar Reddy Nitish Kumar Reddy News Nitish Kumar Reddy Injury
Advertisment