IND vs AUS: गौतम गंभीर और शुभमन गिल नहीं छोड़े जिद, तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में Team India का हो सकता है सूपड़ा साफ

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत 3 मैचों की वनडे सीरीज हार चुका है. अब शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत 3 मैचों की वनडे सीरीज हार चुका है. अब शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shubman Gill Gautam Gambhir

Shubman Gill, Gautam Gambhir Photograph: (Social Media)

IND vs AUS 3rd ODI: भारतीय टीम ऑस्ट्रे्लिया के वनडे सीरीज हार चुकी है. शुभमन गिल बतौर कप्तान पहली सीरीज हारे हैं. अब टीम इंडिया पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया तीसरा और आखिरी मैच 25 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव नहीं किया तो सुफड़ा साफ हो सकता है. 

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती 2 वनडे मैच में टीम इंडिया एक ही प्लेइंग 11 के साथ उतरी थी, लेकिन पहले वनडे मैच में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद दूसरे वनडे मैच में विकेट से हार मिली थी. इन दोनों मैचों में टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी खराब रही थी, जिसके बाद से अब टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर काफी सवाल उठ रहे हैं. 

कुलदीप यादव को नहीं मिला प्लेइंग 11 में मौका

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने हाल में एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था. कुलदीप को जब भी मौका मिलता है, तो वो खुद को साबित करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया जाता है. इस सीरीज के दोनों मैचों में वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल इन 2 स्पिनर्स के साथ टीम इंडिया उतरी. इन्होंने गेंदबाजी तो अच्छी की, लेकिन कुलदीप जितना ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाए. दरअसल बैटिंग को लेकर कुलदीप को प्लेइंग 11 में ज्यादा मौके नहीं मिलते हैं. 

अधिक बल्लेबाज चाहते हैं शुभमन गिल

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का मानना है कि प्लेइंग 11 में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को मौका मिले, जो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, लेकिन अपने अच्छे गेंदबाज को प्लेइंग 11 से बाहर बैठाना भी ठीक नहीं है. सीरीज के दोनों मैचों में बल्लेबाजी को देखते हुए जिन दो प्लेयर्स को मौका मिला, वो दोनों कमाल नहीं कर पाए.

हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी को लेकर उठ रहे सवाल

इस सीरीज के दोनों मैचों में नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा को मौका मिला, लेकिन वो दोनों फ्लॉप रहे. पहले मैच में नीतीश रेड्डी 19 रन बनाए, लेकिन एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए. वहीं पहले मैच में हर्षित राणा ना विकेट लिए ना बल्ले से रन बनाए. वहीं दूसरे वनडे मैच में नीतीश रेड्डी फ्लॉप रहे. जबकि हर्षित राणा ने 24 रन बनाए, लेकिन राणा काफी महंगे साबित हुए और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, तीसरे वनडे में ध्वस्त कर सकते हैं शाहिद अफरीदी को वर्ल्ड रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें:  मोहसिन नकवी ने ACC ऑफिस से गायब की एशिया कप ट्रॉफी, जानिए अब कहां है इंडिया का कप

Kuldeep Yadav Shubman Gill Team India Playing 11 IND vs AUS 3rd ODI ind-vs-aus cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment