IND vs AUS: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, तीसरे वनडे में ध्वस्त कर सकते हैं शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा का बल्ला चला तो वो पाकिस्तान पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा का बल्ला चला तो वो पाकिस्तान पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Most Sixes In ODI Cricket

Most Sixes In ODI Cricket Photograph: (Social Media)

IND vs AUS: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों मैचों की सीरीज के पहले मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे, लेकिन एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में रोहित ने 73 रनों की पारी खेली. अब रोहित तीसरे मैच में जब उतरेंगे तो फैंस चाहेंगे कि हिटमैन के बल्ले से शतक देखने को मिले. वहीं इस मैच में रोहित पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं. 

Advertisment

शाहिद अफरीदी के नाम है वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं. शाहिद ने अपने वनडे करियर में 398 मैच खेलते हुए कुल 351 छक्के लगाए हैं. अफरीदी दुनिया के एकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 350 से ज्यादा छक्के लगाए हैं. शाहिद अफरीदी ने 2015 में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन 10 साल बाद भी उनका ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है. हालांकि रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गए हैं. 

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में जड़ चुके हैं 346 छक्के

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं. रोहित ने 275 वनडे मैचों में कुल 346 छक्के लगाए हैं. यानी वो शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ने से सिर्फ 6 छक्के दूर हैं. हालांकि रोहित और अफरीदी के खेले गए वनडे मैचों में काफी अंतर है, लेकिन फिर भी हिटमैन इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित 5 छक्के लगा देते हैं तो वो शाहिद अफरीदी की बराबरी कर लेंगे. वहीं 6 छक्के लगाते ही उनसे आगे निकल जाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने शुरुआत में संघर्ष करते नजर आए, लेकिन फिर जब टिक गए तो 97 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली. इस दौरान हिटमैन के बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के निकले. अब तीसरे वनडे में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: सिडनी में होगी साख की लड़ाई, जानिए तीसरे ODI कैसा होगा पिच और मौसम का मिजाज

यह भी पढ़ें:  मोहसिन नकवी ने ACC ऑफिस से गायब की एशिया कप ट्रॉफी, जानिए अब कहां है इंडिया का कप

sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma ind vs aus Shahid Afridi Most Sixes In ODI Cricket
Advertisment