मोहसिन नकवी ने ACC ऑफिस से गायब की एशिया कप ट्रॉफी, जानिए अब कहां है इंडिया का कप

जानकारी के अनुसार एशिया कप ट्रॉफी अब एशियन क्रिकेट काउंसिल के कार्यालय में नहीं है. बल्कि एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने उसे अपने साथ अबू धाबी में कहीं छुपा रखा है.

जानकारी के अनुसार एशिया कप ट्रॉफी अब एशियन क्रिकेट काउंसिल के कार्यालय में नहीं है. बल्कि एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने उसे अपने साथ अबू धाबी में कहीं छुपा रखा है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
मोहसिन नकवी ने ACC ऑफिस से गायब की एशिया कप ट्रॉफी, जानिए अब कहां है इंडिया का कप

मोहसिन नकवी ने ACC ऑफिस से गायब की एशिया कप ट्रॉफी, जानिए अब कहां है इंडिया का कप Photograph: (Source - Google/Internet)

Asia Cup 2025 Trophy Relocated by Mohsin Naqvi: एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद में हर दिन एक नया मोड़ आ रहा है. मोहसिन नकवी ने टीम इंडिया के हक की ट्रॉफी को अपनी जागीर समझ लिया है. पहले उन्होंने खुद कहा था कि अगर भारत को कप चाहिए तो बीसीसीआई या टीम इंडिया का कोई सदस्य एशियन क्रिकेट काउंसिल के ऑफिस आए और ट्रॉफी ले जाए. वहीं अब ताजा जानकारी के अनुसार ट्रॉफी एसीसी के ऑफिस से भी गायब कर दी गई है. 

Advertisment

ACC ऑफिस में नहीं है एशिया कप ट्रॉफी 

एएनआई के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार एशिया कप ट्रॉफी अब एशियन क्रिकेट काउंसिल के कार्यालय में नहीं है. बल्कि एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने उसे अपने साथ अबू धाबी में कहीं छुपा रखा है. रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ्ते एक बीसीसीआई अधिकारी ने एसीसी का रुख किया जहां उन्होंने ट्रॉफी को लेकर पूछताछ की. ऑफिस में मौजूद स्टाफ सदस्य ने बताया कि ट्रॉफी अबू धाबी में है.

मोहसिन नकवी ने रखी शर्त 

मोहसिन नकवी अपने हाथों से ही टीम इंडिया को ट्रॉफी देना चाहते हैं. अक्टूबर की शुरुआत में उन्होंने बीसीसीआई से कहा था कि अगर उन्हें ट्रॉफी चाहिए तो कोई अधिकारी या टीम इंडिया का कोई खिलाड़ी आए और एसीसी ऑफिस से ट्रॉफी ले जाए. भारतीय बोर्ड की ओर से इसको लेकर कड़ा विरोध दर्ज किया गया था.

उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा था कि "अगर आपके हाथ से ट्रॉफी लेनी होती तो फाइनल की रात ही ले लेते". हाल ही में बीसीसीआई ने ट्रॉफी वापस करने को लेकर ई-मेल भी भेजा. इसका भी मोहसिन नकवी पर कुछ असर नहीं हुआ. 

बीसीसीआई लेने वाला है एक्शन 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया की इस जिद्द के बाद बीसीसीआई ने आईसीसी का रुख करने का फैसला किया है. जानकारी के अनुसार भारतीय बोर्ड अब आगले महीने होने वाले आईसीसी सम्मेलन में नकवी की हरकत का विरोध करने वाला है. बीसीसीआई का पलड़ा भारी रहा तो नकवी को आईसीसी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के पद से हाथ धोना पड़ सकता है. इसके बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल में भी उनकी कुर्सी खतरे में आ सकती है. 

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: कुलदीप की वापसी, तो इस खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता, तीसरे ODI में ऐसी हो सकती है भारतीय प्लेइंग-XI

यह भी पढ़ें - "उनको दहशतगर्दों की तरह हैंडल किया", ट्रॉफी विवाद पर मोहसिन नकवी का VIDEO वायरल, भारत के खिलाफ उगला जहर

यह भी पढ़ें - "आज फेयरवेल मैच था", क्या रोहित शर्मा करने वाले हैं संन्यास का ऐलान? गंभीर के साथ बातचीत हुई वायरल

cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 UAE PCB chairman Mohsin Naqvi Mohsin Naqvi Mohsin Naqvi Statement
Advertisment