/newsnation/media/media_files/2025/10/24/ind-vs-aus-team-india-predicted-playing-xi-for-3rd-odi-2025-10-24-10-07-18.jpg)
IND vs AUS: कुलदीप की वापसी, तो इस खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता, तीसरे ODI में ऐसी हो सकती है भारतीय प्लेइंग-XI Photograph: (Source - Google/Internet)
IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को पहले 2 वनडे में हार का सामना करना पड़ा. शृंखला जीतने का मौका तो हाथ से चला गया, लेकिन अब तीसरे वनडे में साख की लड़ाई होने वाली है. कल यानि 25 अक्टूबर को सीरीज का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड में खेला जाएगा. संभावना है कि इस मुकाबले में कुलदीप यादव को जगह मिल सकती है. ऐसे में सवाल खड़ा है होता है कि उनके आने से बाहर कौन जाएगा.
कुलदीप यादव को मिल सकती है जगह
पहले 2 वनडे में टीम इंडिया को मिडल ओवर के दौरान एक अटैकिंग गेंदबाज की जरूरत थी जो अपने दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखे. 3 ऑलराउंडर से सजी भारतीय गेंदबाजी असरदार नहीं लग रही है, एडिलेड की पिच को देखते हुए कुलदीप यादव को शामिल करने की चर्चा थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सिडनी का मैदान भी स्पिन गेंदबाजों को मदद प्रदान करता है, ऐसे में कुलदीप को मौका मिल सकता है. उन्होंने 113 वनडे मैचों में 4.99 के इकॉनोमी रेट के साथ 181 बल्लेबाजों को आउट किया है.
ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर
कुलदीप यादव के आने से हर्षित राणा को प्लेइंग एलेवन के बाहर बैठना पड़ सकता है. नीतीश रेड्डी भी प्रबंधन के रडार पर हो सकते हैं लेकिन उनके जाने से बल्लेबाजी 7वें नंबर पर ही खत्म हो जाएगी. हर्षित राणा ने एडिलेड में 2 विकेट जरूर लिए लेकिन वह मिडल ओवर में कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं. दूसरे वनडे में उन्होंने 8 ओवर के स्पेल में 59 रन लुटा दिए थे. पहले वनडे में भी उन्होंने 4 ओवर में बिना कोई रन दिए 27 रन खर्च कर दिए थे.
इन 2 खिलाड़ियों पर होगी नजर
बल्लेबाजी क्रम की असफलता के कारण भारत सीरीज में 2-0 से पीछे है. शुभमन गिल ने दोनों मैच मिलाकर 19 रन बनाए हैं तो विराट कोहली तो खाता ही नहीं खोल पाए हैं. ऐसे में अब सिडनी में इन दोनों बल्लेबाजों पर पैनी नजर रहने वाली है.
तीसरे वनडे के लिए भारतीय प्लेइंग-XI
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: ग्लेन मैक्सवेल की एंट्री, ये 2 खिलाड़ी बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने T20 टीम में किए बड़े बदलाव
यह भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया में क्यों 2 बार शून्य पर आउट हुए विराट कोहली? रवि शास्त्री ने बता दी बड़ी वजह
यह भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद फिर कब नजर आएंगे रोहित-विराट? जानिए भारत की अगली ODI सीरीज का शेड्यूल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us